PTB Big न्यूज़ मोगा : सिद्धू मूसेवाला के कत्ल के वक्त मौजूद मोहाली नंबर PB65 E 0222 की डार्क ग्रे स्कॉर्पियो को पुलिस ने बरामद कर लिया है। मोहाली नम्बर वाली इस गाड़ी को कस्टडी में ले लिया गया है।
पकडे गए व्यक्ति के पास 32 बोर 3 पिस्टल भी बरामद हुई है। 2 शकी व्यक्तियों जिनके तार मानसा में भी हो सकते उनको गांव लंडेके में गिरफ्तार किया गया है।