(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB न्यूज़ “शिक्षा” : इनोसैंट हाट्र्स कालेज ऑफ एजूकेशन में प्लेसमैंट सैल द्वारा कैरियर काऊंसलिंग सैमीनार का आयोजन किया गया / इस सैमीनार में सी.टी. ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशनज मकसूदां द्वारा प्रोजेक्ट अधिकारी गौरव असपाल और असिस्टैंट प्रॉफेसर शालिका शर्मा मुख्य प्रवक्ता के तौर पर विशेष रूप में पहुंचे / कॉलेज के विद्यार्थी-अध्यापकों को शिक्षा के क्षेत्र में भारत और विदेशों में काम की जानकारी प्राप्त करने का अवसर मिला / मैडम शालिका शर्मा ने टीम में काम का महत्व, काम के प्रति दृष्टिकोण और सफलता के लिए उपायों पर विचार किया /
गौरव असपाल ने व्यक्तित्व विकास पर रौशनी डाली / इस दौरान इंट्रैक्टिव सत्र भी किए गए / इसके बाद व्यक्तिगत परामर्श साक्षात्कार किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने सी.टी.ई.टी., टी.ई.टी, यू.जी.सी.-नैट परीक्षाओं के बारे में प्रश्न पूछे और अपने अध्यापन के विषयों के बारे में शंकाएं दूर किए / कैरियर के साथ संबंधित समस्याओं का सामना करने वाले विद्यार्थियों का फोन नम्बर प्लेसमैंट सैल इंचार्ज रवनीत कौर ने लिया ताकि फीडबैक सत्र की योजना बनाई जा सके / प्रिंसिपल डॉ. अरजिन्दर सिंह ने आए हुए मेहमानों का धन्यवाद किया और स्टाफ द्वारा पुरे कार्यक्रम का अच्छा संचालन करने के लिए उनकी प्रशंसा की /