PTB Big Crime न्यूज़ मुंबई : शिवसेना नेता सचिन सावंत की मुंबई के कांदिवली के गोकुल नगर इलाके में अज्ञात बदमाशों ने देर रात गोली मारकर हत्या कर दी / जानकारी के अनुसार, बाइक पर सवार 2 अज्ञात बदमाशों ने सावंत पर कई गोलियां चलाई /
गोली लगने के बाद पुलिस सावंत को शताब्दी अस्पताल लेकर गई, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया / सावंत कुरर के डिप्टी शाखा प्रमुख भी थे / सांवत के साथी ने बताया कि वह अपने सहयोगी के साथ बाइक से जा रहे थे और करीब 9 बजे गोकुल नगर पहुंचे / वहां पर किसी ने उन्हें पीछे से आवाज दी तो वह रुके और पीछे गए / इसके बाद बाइक सवार बदमाश उनके पास आए और गोली मारकर भाग गए / फ़िलहाल पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है /