[smartslider3 slider=7].
[smartslider3 slider=8].
[smartslider3 slider=9].
[smartslider3 slider=10].
[smartslider3 slider=11].
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB Big Breaking न्यूज़ मालेरकोटला : मालेरकोटला के कोर्ट कंपलैक्स में पहुंची एक ही नंबर की 2 गाड़ियों को लेकर बवाल हो गया / दरअसल, नीले रंग की स्विफट गाड़ी पर वही नंबर है, जो वकील की सफेद रंग की गाड़ी का है / जब वकील ने अपने नंबर वाली दूसरी गाड़ी का पता लगाने के लिए सी.सी.टी.वी. फुटेज देखी तो पता चला कि जाली नंबर वाली यह नीली गाड़ी संगरूर के एस.एच.ओ. हरविन्दर सिंह खैहरा की है /
चेकिंग के दौरान कार से पिस्तौल और कुछ कैश भी बरमाद हुआ है / वकीलों की शिकायत पर पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में ले लिया है / वकील का आरोप है कि पुलिस इस मामले को ठंडे बस्ते में डाल रही है / हालांकि शिकायत के बाद पुलिस विभाग ने एस.एच.ओ. हरविन्दर सिंह खैहरा को तुरंत सस्पैंड कर दिया है और मामले की जाँच की जा रही है /