PTB News

Latest news
ATM से कैश निकालना होगा और महंगा, फीस बढ़ाने को लेकर RBI ने क्या कहा, दिल्ली में आज होगा महा ‘दंगल’, 1.56 करोड़ वोटर करेंगे 699 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला, क्रेटा कार सवार बदमाशों ने पंजाब कांग्रेस नेता पर की छह राउंड फायर, पूर्व विधायक जीरा की बच गई जान गौ-तस्करों को लेकर सरकार ने लिया बड़ा एक्शन, गोली मारने का आदेश किया जारी, मशहूर पंजाबी सिंगर के घर पर चली गोलियां, इस गैंग ने ली जिम्मेदारी इनोसेंट हार्ट्स स्कूल के प्री-प्राइमरी में नए प्रवेशकों के माता-पिता के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम, PCM SD कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर के महिला सशक्तिकरण सेल द्वारा सर्वाइकल कैंसर जागरूकता पर अतिथि व्याख्... एचएमवी में मनाया गया बसंत पंचमी उत्सव 'विश्व कैंसर डे' मौके सेंट सोल्जर नर्सिंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट ने निकाली कैंसर जागरूकता रैली, इनोसेंट हार्ट्स स्कूल ने दिशा-एन इनीशिएटिव के तहत मनाया बसंत पंचमी पर्व : दिया सस्टेनेबिलिटी का संदे...
Translate

मशहूर पंजाबी सिंगर के घर पर चली गोलियां, इस गैंग ने ली जिम्मेदारी

shots-fired-at-famous-punjabi-singers-house-in-canada

.

PTB Big News नई दिल्ली : कनाडा में पंजाबी गायकों के घरों पर फायरिंग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। मशहूर पंजाबी सिंगर प्रेम ढिल्लों के घर पर गोलीबारी की खबर सामने आई है। यह घटना बीते दिन की बताई जा रही है। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

.

.

फायरिंग की जिम्मेदारी जेंटा खरड़ ने ली है, जो जयपाल भुल्लर गैंग से जुड़ा है और इस वक्त आस्ट्रेलिया में मौजूद है। जेंटा को खालिस्तानी आतंकी अर्श डल्ला का करीबी माना जाता है। जेंटा खरड़ ने अपनी पोस्ट में लिखा कि, मैंने कई बार इसे टालने की कोशिश की, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सबसे पहले वह सिद्धू के साथ आगे आए। उनके साथ हस्ताक्षर किए। फिर उन्होंने जग्गू भगवानपुरिया के साथ सिद्धू को धमकी देकर उनका अनुबंध तोड़ दिया और फिर उनके नुकसान पर उंगली उठाई। इसमें सिद्धू की मौत का मजाक उड़ाया गया और उनकी सहानुभूति के लिए एक गाना बनाया गया।

.

.

वह सिद्धू को अपना पिता मानते थे। लेकिन पिता की मौत के बाद वह उनके साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आने लगे। यह अभी भी नहीं टिक पाया। फिर भी नहीं टिका। अब उन्होंने हमारे विरोधी (केवी ढिल्लोंं) को गाना दे दिया। मुझे पीठ में छुरा घोंपने की आदत नहीं है। मैंने तुम्हें डराने के लिए ऐसा किया है, ये तो बस तुम्हें आखिरी चेतावनी है। अगर तुम अब भी नहीं सुधरे तो तुम जहां भी भागोगे तुम्हें मुझसे कोई नहीं बचा सकता। तुम कनाडा चले जाओ। कहीं और चले जाओ। हमारी मौसी के साथ चले जाओ। मैं तुम्हें मार कर दिखा दूंगा।

.

.

यह घटना ऐसे समय में हुई है जब कुछ महीने पहले ही पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों के घर पर भी फायरिंग हुई थी। उस घटना की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गैंग ने ली थी। कनाडा में पंजाबी गायकों के घरों पर फायरिंग की बढ़ती घटनाओं से पंजाबी समुदाय में दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि पुलिस को इन घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने चाहिए।

.

.

Latest News