PTB Big न्यूज़ मानसा : पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला पर गत दिन अंधाधुंध फायरिंग हुई जिस दौरान लगभग 20 गोलियां उन पर चलाई गई। सिद्धू मूसेवाला के पिता का कहना है कि पंजाब सरकार ने एक दिन पहले ही सिक्योरिटी वापिस ली और दूसरे दिन उनके बेटे पर गोलियों की बरसा दी गई।
सिद्धू मूसेवाला के पिता ने कहा कि पंजाब सरकार की नाकामियों कारण ही उनका बेटा शुभदीप सिंह उनसे हमेशा के लिए दूर चला गया। पिता ने अपने बेटे के लिए गहरा दुख जताते हुए कहा कि उनके परिवार को इंसाफ दिलवाया जाए। उन्होंने कहा कि शुभदीप की मां बार-बार उनसे पूछ रही है कि उसका बेटा कब घर वापिस आएगा।
सिद्धू मूसेवाला के पिता ने कहा कि इस केस की जांच मानयोग हाईकोर्ट से करवाई जाए। पंजाब सरकार इस इंक्वायरी में सी.बी.आई. व एन.आई.ए. के सहयोग को यकीनी बनाए। आपको बता दें कि सिद्धू मूसेवाला पर यह हमला गांव जवाहरके नजदीक हुआ, गोलियां लगने कारण सिद्धू मूसेवाला गंभीर रूप से घायल हो गए थे,
जिन्हें तुरंत मानसा के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां उनको मृत घोषित कर दिया। सूत्रों से मिली जानकारी मुताबिक इस वारदात दौरान हमलावरों ने लगभग 30 से 35 रौंद फायर किए जिसमें सिद्धू के लगभग 20 गोलियां लगीं।