PTB News

Latest news
जालंधर, एक दिन पहले जालंधर सेंट्रल से विधायक रमन अरोड़ा की सुरक्षा सरकार ने ली वापिस, आज खासम खास को ... सेंट सोल्जर ग्रुप के छात्रों ने पीएसईबी कक्षा बाहरवीं के नतीजों में ग्रुप का नाम किया रोशन, आईवी वर्ल्ड स्कूल की ओर से सभी मेधावी छात्रों को कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में शानदार ... पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर के कॉमर्स क्लब द्वारा सत्र 2024-25 के लिए सम्मान समारोह का आ... बड़ी ख़बर, पाकिस्तान ने छोड़ा BSF जवान, गलती से बॉर्डर पार करने पर पाकिस्तानी रेंजर्स ने था पकड़ा, इनोसेंट हार्ट्स में दसवीं की परीक्षा में लाइशा सारंगल व रिजुल मित्तल 98% अंक लेकर रहे प्रथम, इनोसेंट हार्ट्स में दसवीं की परीक्षा में लाइशा सारंगल व रिजुल मित्तल 98 % अंक लेकर रहे प्रथम : 27 वि... जालंधर सेंट्रल हल्के से विधायक रमन अरोड़ा की सिक्योरिटी पंजाब सरकार ने ली वापिस, इस मामले में पुलिस क... आईवी वर्ल्ड स्कूल के छात्रों ने कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम में रचाई सफलता की नई इबारत, इनोसेंट हार्ट्स के विद्यार्थियों का सी.बी.एस.ई 12वीं कक्षा का शानदार परिणाम : तृषा अरोड़ा ने 99% अंक...
Translate

कभी खुद के नेता तो कभी हल्के के लोग बन रहे हैं विधायक राजिंदर बेरी के लिए 2022 के चुनावों से पहले बड़ी मुसीबत,

Sometimes your own leader Sometimes mild people are becoming a big trouble for MLA Rajinder Berry before the 2022 elections Jalandhar

Sometimes your own leader Sometimes mild people are becoming a big trouble for MLA Rajinder Berry before the 2022 elections Jalandhar

(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)

PTB Political न्यूज़ जालंधर : दरसअल इन दिनों सेंट्रल हल्के से विधायक राजिंदर बेरी के लिए मुसीबतें बढ़ती ही जा रही है इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि अपने चाहने वालों के हो रहे नाजायज कामों को अनदेखा कर उनका साथ देना और आम जनता की त्राहि-त्राहि को नकार देना / ऐसे में आम जनता ने ही सेंट्रल हल्के से विधयक राजिंदर बेरी के लिए 2022 के चुनावों से पहले ही बड़ी मुसीबत खड़ी कर दी है /

.

दरसअल बीते दिन मोहल्ला प्रेम नगर में बन रही विवादित कमर्शियल इमारत के मामले ने आज उस समय नया मोड़ ले लिया जब इस मामले की गंभीरता को अनदेखा करना हल्का विधायक राजिंदर बेरी को भारी पड़ गया और मुहल्ला प्रेम नगर निवासियों ने राजिंदर बेरी के ही खिलाफ मोर्चा खोल दिया /

.

इस मामले में मोहल्ला निवासियों का कहना है कि विधायक राजिन्दर बेरी मोहल्ले में बन रही अवैध इमारत के मालिक का बेझिझक साथ दे रहे हैं जबकि इलाके के लोग इस इमारत का अवैध निर्माण बंद करवाने के लिए नगर निगम में दर्जनों शिकायतें दर्ज करवा चुके है और इसका परिणाम यह हुआ कि बिल्डिंग विभाग के इंस्पैक्टर दिनेश जोशी इस अवैध बिल्डिंग का निर्माण बंद करवाने में असफल रहे /

.

बीते दिन भी मुहल्ले के लोग इकट्ठे होकर निगम के डिप्टी कमिश्नर से मिलने भी पहुंचे थे लेकिन वह अपने ऑफिस में उपस्थित नहीं थे जिसकी वजह से इलाके के लोगों की उनसे मुलाकात नहीं हो पाई / ऐसे में आज इलाके के लोग बिल्डिंग विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल उनकी शिकायत करने और इस मामले को अदालत तक ले जाने तक की स्थिति में पहुंच गए /

.

बताया जा रहा है कि बीते दिन दोपहर बिल्डिंग विभाग के इंस्पैक्टर दिनेश जोशी ने दयाल इंडस्ट्री की छत पर लैंटर डालने के लिए की जा रही शटरिंग का काम बंद करने के लिए चेतावनी दी थी मगर इसके बाद भी देर रात तक शटरिंग का काम चालू रहा / इसके बाद निगम कमिश्नर करनेश शर्मा को इलाके के लोगों ने व्हाट्सएप पर अवैध निर्माण का वीडियो भेज काम बंद करवाने की गुहार लगाई, जिसके बाद आज दोपहर बिल्डिंग इंस्पैक्टर दिनेश जोशी पुलिस पार्टी के साथ पहुंचे और सख्ती से काम बंद करवाने के लिए कहा /

.

इसी दौरान वहां हल्का विधायक राजिंदर बेरी भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने बिल्डिंग इंस्पेक्टर से कहा कि काम रिहायशी ही किया जा रहा है ना कि कमर्शियल और इलाके के लोग बेवजह दुकानदार को परेशान कर रहे हैं / इस बिल्डिंग की ऊपरी मंजिल का रिहायशी नक्शा पास करने के लिए आनलाईन अप्लाई किया हुआ है /

.

बिल्डिंग इंस्पैक्टर दिनेश जोशी ने कहा कि आज शुक्रवार दोपहर तक लैंटर नहीं डाला गया था सिर्फ शटरिंग का काम ही किया जा रहा था, जिसे रुकवा दिया गया है और दयाल इंडस्ट्री के मालिक से लिखित तौर पर एफिडेविट लिया गया है कि वह बिना नक्शा पास करवाए लैंटर नहीं डलवाएंगे / अगर ऐसा होता है तो इस बिल्डिंग को सील कर दी जाएगी /

.

सोचने वाली बात तो यह है कि सेंट्रल हल्के से विधायक राजिंदर बेरी अपने ऑफिस में बैठ कर आम जनता को व्यस्त व्यस्त का राग अलापते दिखाई देते हैं आखिर कैसे एक छोटी से बिल्डिंग के खिलाफ जब निगम बिल्डिंग इंस्पेक्टर द्वारा करवाई की बात की जा रही थी तो कैसे विधायक साहब के पास अपना कीमती समय निकलने की फुर्सत मिल गई, खेर यह तो राजनीति है जिसके बारे ने सभी जानते हैं, लेकिन देखना तो यह होगा कि आने वाले समय में इस बिल्डिंग का लेंटर बिना नक्शे के डलता है यह फिर राजनीतिक सरंक्षण में मोहल्लावासियों के सामने यह बिल्डिंग तैयार हो जाती है /

 

 

हमारे फेसबुक पेज www.facebook.com/ptbnewsonline/ को लाईक करें और हमारे Youtube Channel https://www.youtube.com/ptbnewsonline/ को Subscribed करें और अपने शहर और आसपास की खबरें देखें सबसे पहले,

साथ ही आप हमारे Telegram नंबर 9815505203 पर न्यूज़ Updates पाने और WhatsApp नंबर 9592825203 पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर को अपने Mobile में Save करके या तो हमारे नंबर को अपने किसी ग्रुप में एड कर लें ताकि आपको, आपके पारिवारिक सदस्यों को, आपके दोस्तों को भी अपने शहर और आसपास की खबरें न्यूज़ मिल सकें या फिर हमें अपना पूरा नाम, शहर का नाम और इलाका जरूर लिखकर भेजें ताकि हम आपके नाम को Save करके किसी ग्रुप में एड कर सकें,

Sometimes your own leader Sometimes mild people are becoming a big trouble for MLA Rajinder Berry before the 2022 elections Jalandhar

Latest News