PTB न्यूज़ “शिक्षा” : भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महाविद्यालय, जालंधर में पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की अभिनेत्री सोनम बाजवा और उनकी आने वाली फिल्म जिंद माही की पूरी स्टार कास्ट पधारी। सोनम बाजवा ने अजय सरकारिया और राजदीप शोकर के साथ अपनी आने वाली पंजाबी फिल्म जिंद माही के प्रमोशन के लिए के.एम.वी. कैम्पस में शिरकत की ।
विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने विद्यालय पहुंचने पर उनका हार्दिक स्वागत किया। इसके बाद सोनम बाजवा सहित अन्य कलाकारों ने अपनी आने वाली फिल्म के लोकप्रिय गीतों के साथ छात्राओं को थिरकने पर मजबूर कर दिया। कॉलेज सभागार में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्राओं ने अपनी उपस्थिति लगाते हुए अपने पसंदीदा कलाकारों से रूबरू होने का मौका हासिल किया।
सोनम बाजवा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि जब भी वह युवाओं के बीच परफॉर्म करती हैं तो वह हमेशा अधिक एनर्जेटिक महसूस करती हैं। इसके साथ ही उन्होंने छात्राओं को अपने सपनों को पूरा करने और खुद को कभी कम नहीं समझने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय प्राचार्य प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस प्रोग्राम के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए डॉ. मधुमीत, अध्यक्षा, पी.जी. डिपार्टमेंट ऑफ इंग्लिश, डॉ. गुरजोत कौर, अध्यक्षा, इतिहास विभाग और श्री सहजपाल सिंह के प्रयासों की प्रशंसा की।