PTB City न्यूज़ जालंधर (एडिटर-इन-चीफ) राणा हिमाचल : जालंधर के प्रसिद्ध ओर्थोनोवा अस्पताल के माहिर डॉ. हरप्रीत सिंह जोकि अभी तक 50 हजार से भी ज्यादा के करीब सफल घुटनों-चूल्हों के ऑपरेशन कर चुके हैं व लगातार स्पाइन सर्जरी कर कई मरीजों को जीवनदान दे चुके हैं ने एक बार फिर से बेल्जियम में 5 जटिल स्पाइन सर्जरी सफलतापूर्वक करके अपने देश का व अपने ओर्थोनोवा अस्पताल नाम एशिया ही नहीं पुरे विशव भर में रोशन कर कीर्तिमान स्थापित किया है /
यही नहीं बेल्जियम में की गई इन 5 जटिल स्पाइन सर्जरी के सफलतापूर्वक संपन करने पर स्पाइन सर्जरी के प्रसिद्ध डॉ. पीटर बैन डेल. ने डॉ. हरप्रीत सिंह के काम की जहां सराहना की वहीं भविष्य के लिए शुभकामनायें भी दी हैं / इस दौरान डॉ. हरप्रीत सिंह ने जहां डॉ. पीटर बैन डेल. का तहे दिल से धन्यवाद किया वहीं आगे चल कर ऐसी ही कई जटिल सर्जरी कर लोगों को चलने फिरने और बैठने में आ रही दिक्कत से छुटकारा मिल सके /