PTB News

Latest news
शेयर बाजार : निवेशकों को लगी 5 लाख करोड़ की चपत, कितना गिरा मिडकैप इंडेक्स, जाने, कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद BJP में शामिल हुईं राधिका खेड़ा, प्रसिद्ध अभिनेता ने भी थामा BJP का ... दुःखद खबर : बेटा जलता रहा और पिता बेटे को बचाने के लिए चिल्लाता रहा, अंत: में जिंदा जला बेटा, केजरीवाल की जमानत याचिका, सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने पूछा सवाल, आखिर कैसे हुए ‘100 से 1100 करो... लोकसभा चुनाव 2024 : तीसरे चरण के मतदान में PM मोदी ने किया मतदान, भीड़ में बच्चे को भी किया दुलारा, जालंधर के युवक की इस देश में की गुरुद्वारा से लौटते वक्त पगड़ीधारी युवकों ने हत्या, अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग केस मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, सेंट सोल्जर इलीट स्कूल, जालंधर विहार के छात्रों ने समाज को फेस पेंटिंग एवं पोस्टर बनाकर मतदान जागरूक... के.एम.वी. (ऑटोनॉमस) में दाखिले के लिए छात्राओं का भारी रश, एच.एम.वी. की बी.ए. सेमेस्टर-6 की छात्रा ने बढ़ाई कॉलेज की शान,
Translate

सी.बी.एस.ई. 10वीं के नतीजों में चमके सेंट सोल्जर के विद्यार्थी,

[smartslider3 slider=7].

[smartslider3 slider=8].

[smartslider3 slider=9].

[smartslider3 slider=10].

[smartslider3 slider=11].

[smartslider3 slider=14].

[smartslider3 slider=15].

(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)

PTB न्यूज़ “शिक्षा” : सेंट्रल बोर्ड आफ सेकन्डरी एजूकेशन नई दिल्ली की ओर से आज घोषित किए गए 10वीं कक्षा की परीक्षा के परिणामों में सेंट सोल्जर ग्रुप आफ इंस्टिट्च्युशनज की सभी ब्रांचों के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया / इस अवसर पर ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा तथा वाइस चेयरपरसन श्रीमती संगीता चोपड़ा ने खुशी व्यक्त करते हुए छात्रों, उनके अभिभावकों तथा अध्यापकों को बधाई देते हुए बताया कि छात्र सचप्रीत सिंह ने 97.2 प्रतिशत के साथ ग्रुप में से पहला, गुरजोत कौर ने 95.83 प्रतिशत के साथ दूसरा तथा अदितिया तथा गगनदीप ने 95 प्रतिशत के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया है / इन परिणामों में सेंट सोलजर डिवाइन पब्लिक स्कूल भोगपुर के छात्र गगनदीप सिंह ने 95 प्रतिशत, हरजोत वीर 92.4 प्रतिशत, हरमनप्रीत 92.4 प्रतिशत, प्रभदीप कौर 92.4 प्रतिशत, हरप्रीत कौर 91 प्रतिशत, सुखप्रीत कौर 90.2 प्रतिशत, सेंट सोल्जर की आर.ई.सी. ब्रांच की मनप्रीत कौर ने 92.5 प्रतिशत, हदीयाबाद ब्रांच की शरूती पॉल ने 90 प्रतिशत, हरलीन कौर ने 93 प्रतिशत, नव्य महाजन ने 91 प्रतिशत, रमनप्रीत कौर, नवजोत कौर तथा, गुरजीत कौर ने 90 प्रतिशत, कोमल ने 91 प्रतिशत, शालिनी ने 92.2 प्रतिशत, सुरूची अरोड़ा ने 90.8 प्रतिशत, पलकपरीत ने 90.5 प्रतिशत, हरमनजोत कौर ने 91 प्रतिशत, सनम कौर ने 90 प्रतिशत, मिसल सिंह ने 92.16 प्रतिशत, निधि ने 91.33 प्रतिशत तथा कुलराजप्रीत कौर ने 91 प्रतिशत अंक प्रापत संस्था के साथ-साथ अपना तथा अपने माता-पिता का नाम रोशन किया / श्री चोपड़ा ने कहा कि वह ग्रुप के सभी ब्रांचों के बेहतर परिणामों से पूर्ण से संतुष्ट है ओर जो बच्चे अपनी अगली शिक्षा सेंट सोल्जर में पूरी करना चाहते हैैं वह उनके तथा उनके अभिभावकों के पूरी तरह से साथ है /

Latest News