सुखबीर बादल पहुंचे स्वर्गीय सांसद संतोख चौधरी के घर, परिवार के साथ साँझा किया दुःख,
PTB Big Political न्यूज़ जालंधर (एडिटर-इन-चीफ) राणा हिमाचल : शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल आज दिवंगत सांसद संतोख सिंह चौधरी के आवास पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने संतोख चौधरी की पत्नी और उनके बेटे और विधानसभा क्षेत्र फिल्लौर के विधायक विक्रमजीत चौधरी ने दुख व्यक्त किया। उन्होंने चौधरी संतोख सिंह के साथ संसद और सार्वजनिक जीवन के अपने समय की यादें भी सांझा कीं।
इस दौरान पार्टी अध्यक्ष के साथ शिरोमणि अकाली दल के जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक गुरप्रताप सिंह वडाला भी मौजूद रहे। इस संबंध में जानकारी साझा करते हुए सुखबीर बादल ने कहा कि, ”आज मैं फिल्लौर विधानसभा क्षेत्र के विधायक विक्रमजीत चौधरी से मिला और उनके पिता व सांसद संतोख चौधरी के आकस्मिक निधन का दुख साझा किया। संसद व जनतक जीवन में चौधरी के साथ साझा किए गए पलों को याद किया।
सुखबीर बादल ने गुरु के चरणों में प्रार्थना की कि भगवान पूरे चौधरी परिवार और उनके समर्थकों को शक्ति प्रदान करें। उल्लेखनीय है कि जालंधर से सांसद संतोख सिंह चौधरी 14 जनवरी को राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली गई ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल हुए थे। इसी बीच अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी जहां से उन्हें अस्पताल ले जाया गया और उनकी मौत हो गई।