.
.
The Shiromani Akali Dal, as usual, progressed beyond the heights, this is my wish
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB Big Political न्यूज़ जालंधर : यूथ अकाली दल ज़िला जालंधर शहरी के प्रधान पद को लेकर पिछले लंबे समय से कुछ पार्टी विरोधियों की तरफ से तरह-तरह की खबरें लगाई जा रही हैं, जिनमें तरह-तरह की बयानबाजी लगातार अख़बारों की सुर्खियां बनाकर की जा रही हैं,
.
ऐसी बयानबाजी अख़बारों की सुर्खियां बनाकर एक बड़ा षड्यंत्र रचा जा रहा है और लगातार कुछ पार्टी के खिलाफ ही यूथ अकाली दल के नेताओं को निशाना बना रहे हैं ताकि वह अपने आप को पार्टी का बफादार सिपाही बताकर पार्टी के बाकी नेताओं के बीच मेँ अपनी अच्छी छबि दिखाकर ऊँचा दर्जा हासिल कर सकें /
.
इस मामले मेँ आज जानकारी देते हुए खुद यूथ अकाली दल जालंधर शहरी के युवा नेता अमित मेँणी ने आज पीटीबी न्यूज़ से की गई विशेष वार्ता के दौरान सभी खबरों का पुरे तरीके से खंडन किया है साथ ही यह भी स्पष्ट तोर पर कहा है कि मेरा इस तरह की किसी भी ख़बर के साथ कोई लेना देना नहीं है /
.
उन्होंने इस दौरान यह भी कहा कि मैंने कभी भी पार्टी की अंदरूनी बातें किसी भी तरीके से मीडिया को पहुंचाने की कभी कोशिश नहीं की, लेकिन आज जो खबर मेरे विरोधी दल के खेमे की और से एक निजी अख़बार मेँ लगाई गई है उससे मुझे बहुत धक्का पहुंचा है /
.
उन्होंने इस दौरान यह भी कहा कि मैं हमेशा ही पार्टी के सिपेसलार पार्टी के प्रधान सरदार सुखबीर सिंह बादल, सरदार बिक्रम सिंह मजीठिया और दोआबा के प्रधान सरदार सुखदीप सिंह शुकार जी के हर तरह के फ़ैसले के साथ हमेशा ही चट्टान की तरह खडा हूँ और खड़ा रहूंगा /
.
उन्होंने यह भी कहा कि उनका जो भी फ़ैसला आयेगा वह उसे सिर माथे स्वीकार करेंगे / मेरी तरफ से कभी भी किसी तरह का कोई भी विरोध नहीं रहा है और ना ही कभी कोई विरोध होगा / उन्होंने कहा कि मेरा और मेरे साथियों का हमेशा ही मुख्य लक्ष्य सिर्फ़ और सिर्फ़ शिरोमणि अकाली दल को ऊंचाइयों पर चढ़ते हुए देखना है, यह लक्ष्य पहले भी था और अब भी है, आगे भी रहेगा /
.
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे WhatsApp नंबर 9815505203 / 9592825203 को अपने Mobile में Save करके हमारे नंबर पर अपना नाम और शहर लिखकर भेजें /
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए www.facebook.com/ptbnewsonline/
The Shiromani Akali Dal, as usual, progressed beyond the heights, this is my wish