PTB Big न्यूज़ जालंधर : जालंधर शहर में चोरी की वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रही। बेखौफ लुटेरे आए दिन लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम शरेआम दे रहे हैं ऐसा ही मामला अब थाना तीन के अंतर्गत पड़ते दिन चढ़ते ही चोरों ने अटारी बाजार में गणपति ज्वैलर्स की दुकान पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान चोर शटर उखाड़कर महंगी वस्तुए और नगदी लेकर फरार हो गया।
. .घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, हालांकि चोर सीसीटीवी कैमरों को घुमा गया। पीड़ित दुकानदार रिंकू ने बताया कि सुबह तकरीबन 8 बजे के करीब फोन आया कि दुकान का शटर टूटा हुआ है। जब वह मौके पर आए तो देखा दुकान में सामान बिखरा हुआ था और सीसीटीवी कैमरों को चोर घुमा गया।
. .चोर गणपति ज्वैलर दुकान से नगदी व महंगा सामान लेकर फरार हो गया। पीड़ित ने आरोप लगाए है कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस खानापूर्ति करके चली गई।आसपास के दुकानदारों ने कहा कि चोरों ने उसी दुकान को निशाना बनाया जिसमें सैंटर लाक नहीं था और शटर उखाड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
. .