PTB News

Latest news
के.एम.वी. द्वारा सभी पोस्ट ग्रैजुएट प्रोग्रामों में नि:शुल्क इंटर डिसीप्लिनरी कोर्सेज़ की सहूलियत, सेंट सोल्जर की छात्रा आस्था ने क्रिकेट के क्षेत्र में रोशन किया ग्रुप का नाम, इनोसेंट हार्ट्स की अकांशा का एयर पिस्टल शूटिंग में शानदार प्रदर्शन; भारतीय टीम ट्रायल्स के लिए चयनित... एचएमवी में एनएसएस कैंप का तीसरा दिन, “विजयश्री” की ओर बढ़ रहा है कांग्रेस उम्मीदवार "बलराज ठाकुर" का चुनावी रथ, वार्ड-20 की जनता ने की पूरी तैयारी, कहा-इस बार कांग्रेसी प्रत्याशी दीनानाथ को जीतने की बारी, वार्ड नंबर 5 से AAP की उम्मीदवार नवदीप कौर की एक तरफा जीत होना पक्की, इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ने लंग केयर फाउंडेशन के सहयोग से "एयर पॉल्यूशन एंड हेल्थ" पर एक सफल राउंड टेबल... डी.ए.वी. इंस्टीट्यूट ऑफ फिजियोथेरेपी एंड रिहैबिलिटेशन जालंधर के छात्रों ने 10वीं इंटरनेशनल कॉन्फ्रें... जालंधर, वार्ड नंबर 5 से Aap पार्टी की उम्मीदवार नवदीप कौर ने कांग्रेस व बीजेपी पार्टी के मंसूबों पर ...
Translate

एचएमवी में एनएसएस कैंप का तीसरा दिन,

third-day-of-nss-camp-in-hmv

.

PTB News “शिक्षा” : हंसराज महिला महाविद्यालय में प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन के कुशल निर्देशन में एन.एस.एस. विभाग द्वारा सात दिवसीय विशेष कैंप के तीसरे दिन का थीम एजुकेशन एंड एनवायरमेंट : बिल्डिंग नॉलेज रहा। वालंटियर्स ने गिलां गांव में जाकर गांववासियों को स्वच्छता व पर्यावरण सुरक्षा के बारे में जागरूक किया। सरकारी स्कूल के बच्चों को स्वास्थ्य की सुरक्षा की नियम समझाए व उनसे सफाई के महत्व पर चर्चा की।

.

.

.

प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. वीना अरोड़ा ने बच्चों को वातावरण की सुरक्षा के लिए वृक्ष लगाने के लिए प्रोत्साहित किया। कॉलेज के फैशन डिकाायनिंग विभाग की श्रीमती रजनीत ने ग्रामीण स्त्रियों को कढ़ाई के विभिन्न टांकों की जानकारी प्रदान की। एनएसएस एडवाइजर डॉ. अंजना भाटिया ने इको-फ्रैंडली वस्तुओं के प्रयोग के लिए प्रेरित किया। दोपहर के खाने के बाद वालंटियर्स ने कॉलेज के बोटेनिकल गार्डन की सफाई में अपना श्रमदान किया।

.

.

डॉ. मीनू तलवाड़, अध्यक्ष संस्कृत विभाग ने सेवा समर्पण व संस्कार : आज के समय की मांग विषय पर एक सारगर्भित व्याख्यान प्रस्तुत कर कैम्परज को मानवीय मूल्यों की महत्ता पर प्रकाश डाला। प्राचार्या डॉ. अजय सरीन ने वालंटियर्स को समाज सेवा के लिए प्रेरित किया। मंच संचालन डॉ. ज्योति गोगिया ने किया। इस अवसर पर सुश्री हरमनु, सुश्री गुरप्रीत भी उपस्थित थे।

.

.

.

Latest News