this embarrassing act of Punjab police inspector will surprise you too Punjab Taran Taran
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB Big Crime न्यूज़ तरनतारन : पंजाब से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां के अधीन पडत्ते तरनतारन जिला के अधीन पड़ते थाने में तैनात एक इंस्पैक्टर व जिला अमृतसर से संबंधित एक मुख्य सिपाही द्वारा एक किलो हैरोइन सहित काबू किए तस्करों को 3.50 लाख रुपए की रिश्वत वसूल करने के उपरांत हैरोइन सहित छोड़ देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है,
. .इस सनसनीखेज ख़बर के बाद SSP द्वारा इन रिश्वतखोर पुलिस वालों के खिलाफ सख्त करवाई करते हुए दोनों पुलिस मुलाजिमों व तस्करों सहित कुल 5 के खिलाफ थाना सिटी तरनतारन में केस दर्ज कर लिया गया है / फिलहाल पुलिस ने मुख्य सिपाही को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन बताया जा रहा है कि इंस्पैक्टर व फरार बाकी आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है /
.सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिले के नार्कोटिक सैल की पुलिस पार्टी को गुप्त सूचना मिली कि पुलिस लाईन में तैनात इंस्पैक्टर बलजीत सिंह जिसने मुख्य सिपाही दविंदर सिंह जो जिला अमृतसर के पैरवी सैल में तैनात हैं के साथ मिल कर बीती 31 मार्च को ब्रेजा गाड़ी जरिए मलकीत सिंह उर्फ पलटा पुत्र मेजर सिंह निवासी गुरूवाली जिला अमृतसर व उसके साले बाऊ सिंह निवासी गोहलवड़ को थाना सिटी तरनतारन की सीमा में एक किलो हैरोइन सहित काबू किया था,
.
जिसके बाद इस मामले को निपटाने के लिए जसबीर सिंह उर्फ जस्सा पुत्र सरबजीत सिंह निवासी गुरूवाली ने इंस्पैक्टर बलजीत सिंह के घर बैठ कर 3 लाख 50 हजार रुपए की रिश्वत दी / रिश्वत के रुपए मिलने के बाद इंस्पैक्टर बलजीत सिंह ने दोनों तस्करों को बरामद की हैरोइन सहित बिना कोई कार्रवाई किए छोड़़ दिया /

इस दौरान मिली रिश्वत के पैसों को आखिर इंस्पैक्टर बलजीत सिंह, मुख्य सिपाही दविंदर सिंह व जसबीर सिंह ने आपिस में बांट लिया / नार्कोटिक सैल को सूचना मिली थी कि आज मुख्य सिपाही दविंदर सिंह CIA स्टाफ नजदीक घूमता देखा गया है, जिस पर कार्रवाई कर नार्कोटिक सैल के ASI करतार सिंह ने पुलिस पार्टी सहित दविंदर सिंह को काबू कर लिया /
.इस मामले को लेकर SSP ध्रुमन एच. निंबाले ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि तस्करों का साथ देने वाले इंस्पैक्टर बलजीत सिंह, मुख्य सिपाही दविंदर सिंह, तस्कर मलकीत सिंह उर्फ पलटा पुत्र मेजर सिंह निवासी गुरूवाली, बाऊ सिंह निवासी गोहलवड़ व जसबीर सिंह उर्फ जस्सा पुत्र सरबजीत सिंह निवासी गुरूवाली के खिलाफ थाना सिटी तरनतारन में केस दर्ज करते हुए मुख्य सिपाही दविंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है /
.इंस्पैक्टर बलजीत सिंह सहित फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें रवाना कर दी गई हैं / इसके अलावा बलजीत सिंह को नौकरी से सस्पैंड करते हुए उसकी विभागीय जांच DSP पट्टी कुलजिंदर सिंह द्वारा शुरू कर दी गई है / फ़िलहाल इस ख़बर के बाद पुरे पुलिस महकमें में यह ख़बर चर्चा का विषय बनी हुई है /
.
हमारे फेसबुक पेज www.facebook.com/ptbnewsonline/ को लाईक करें और हमारे Youtube Channel https://www.youtube.com/ptbnewsonline/ को Subscribed करें और अपने शहर और आसपास की खबरें देखें सबसे पहले,
साथ ही आप हमारे Telegram नंबर 9815505203 पर न्यूज़ Updates पाने और WhatsApp नंबर 9592825203 पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर को अपने Mobile में Save करके या तो हमारे नंबर को अपने किसी ग्रुप में एड कर लें ताकि आपको, आपके पारिवारिक सदस्यों को, आपके दोस्तों को भी अपने शहर और आसपास की खबरें न्यूज़ मिल सकें या फिर हमें अपना पूरा नाम, शहर का नाम और इलाका जरूर लिखकर भेजें ताकि हम आपके नाम को Save करके किसी ग्रुप में एड कर सकें
this embarrassing act of Punjab police inspector will surprise you too Punjab Taran Taran