PTB News

Latest news
हिमाचल प्रदेश के रोहड़ू में घरों को लगी भीषण आग, हुआ करोड़ों का नुकसान, पंजाब, कलयुगी बेटे ने मां को मारी गोली, फैली सनसनी, बड़ी ख़बर, पूर्व कांग्रेसी मंत्री के करीबी पार्षद को पुलिस ने घर से किया गिरफ्तार, AGI Infra Limited को अंतर्राष्ट्रीय फोर्ब्स द्वारा किया गया सम्मानित, Stock Market : इन तीन Shares ने निवेशकों को दी 25 फीसदी तक रिटर्न, बस पकड़ लीजिए ये तीन स्‍टॉक, जालंधर में एक तरफ Poster War तो दूसरी तरफ भाजपा के और बड़े चेहरे को करने जा रही है पार्टी में शामिल, शेयर मार्किट को लेकर आज निवेशकों को मिली हैरानीजनक तेजी, बैंकिंग और IT शेयर्स का देखें कैसा रहा हाल, जालंधर, आप वर्करों पर दर्ज हुई FIR, पुलिस पहचान कराने में जुटी, गुरुद्वारा साहिब में बाइक सवार हमलावरों ने की नानकमत्ता बाबा तरसेम सिंह गोलियां मारकर हत्या, 600 से ज्यादा प्रमुख वकीलों ने लिखा CJI चंद्रचूड़ को पत्र, न्यापालिका की अखंडता पर खतरे को लेकर जताई...
Translate

पंजाब मंगदा जवाब के बैनर तले हजारों लोग हुए एकत्र, दी गिरफ्तारियां, मुख्यमंत्री से मांगा जवाब,

Thousands of people gathered under the banner of Punjab Mangda Jawab arrested Sought answers from the Chief Minister Sardar Sukhbir Singh Badal announced to launch Lok Lehar from 12 March 2021 Punjab

Thousands of people gathered under the banner of Punjab Mangda Jawab arrested Sought answers from the Chief Minister Sardar Sukhbir Singh Badal announced to launch Lok Lehar from 12 March 2021 Punjab

सरदार सुखबीर सिंह बादल द्वारा की गई 12 मार्च से लोक लहर शुरू करने की घोषणा,

(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)

PTB Political न्यूज़ चंडीगढ़ : हजारों पंजाबियों ने आज शिरोमणी अकाली दल द्वारा पंजाब मंगदा जवाब के नारे के तहत तथा पानी की तोपों का सामना किया तथा गिरफ्तारियां दी तथा मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाबियों को यह बताने के लिए कहा कि उन्होंने लोगों से किए वादों में से एक भी वादा पूरा करने में नाकाम रहकर समाज के हर वर्ग के साथ विश्वासघात क्यों किया?

.

शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल ने विशाल जनसमुह को संबोधित किया तथा पंजाबियों के साथ एकजुटता दिखाते हुए गिरफ्तारी दी तथा 12 मार्च से एक लोक लहर जो कांग्रेस सरकार के खिलाफ सभी विधानसभा क्षेत्रों में रैलियां की जाएंगी / उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सरकार बनाने के बाद अकाली दल पंजाब में तीन खेती कानूनों को लागू नही करेगा,

.

शहरी बिजली बिलों को आधा कम करेगा, अनुसूचित जाति/ बी.सी छात्रों को मुफ्त शिक्षा देगा, सब्जियों तथा फलों पर एमएसपी प्रदान करेगा तथा राज्य के 12000 गांवों में सीमेंटेड सड़कें, नालियों तथा पीने योग्य पानी प्रदान करेगा / मुख्यमंत्री के बारे में बोलते हुए सरदार बादल ने कहा कि उन्होंने न केवल लोगों का अपमान किया बल्कि पवित्र गुटका साहिब की भी झूठी शपथ ली थी कि एक बार सत्ता में आने के बाद पूरा कर्जा माफी लागू करेंगे /

.

उन्होंने कहा कि इनमें चार सप्ताह के भीतर ड्रग्स मुक्त करना, प्रत्येक परिवार को नौकरियां देना, नौजवानों को 2500 रूपये का बेरोजगारी भत्ता देना, बुढ़ापा पेंशन बढ़ाकर 2500 रूपये प्रतिमाह करना तथा बेघरों को घर देना, शगुन की राशि 51000 करना शामिल है / अकाली दल अध्यक्ष ने कहा कि ‘इनमें से एक भी वादा पूरा नही किया गया है /

.

उन्होंने कहा कि 1500 से ज्यादा किसानों ने निराश होकर आत्महत्या कर ली है, यहां तक कि सरकार ने उनसे वादा किया कि 10 लाख रूपये का मुआवजा तथा सरकारी नौकरी देने में विफल रही है / पांच लाख परिवाों को बुढ़ापा पेंशन, 6 लाख को आटा-दाल स्कीन लाभार्थियों के नीले कार्ड खत्म कर दिए गए हैं /

Thousands of people gathered under the banner of Punjab Mangda Jawab arrested Sought answers from the Chief Minister Sardar Sukhbir Singh Badal announced to launch Lok Lehar from 12 March 2021 Punjab
पंजाब मंगदा जवाब के बैनर तले हजारों लोग हुए एकत्र, दी गिरफ्तारियां, मुख्यमंत्री से मांगा जवाब,

सरदार बादल ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने कुछ करने के बजाय अकाली दल की सरकार के दौरान स्थापित सेवा केंद्रो के साथ साथ मेरिटोरियस स्कूलों को भी बंद कर दिया, मुफ्त दवाएं बांटना, एस.सी छात्रों की छात्रवृत्ति योजना भी बंद कर दी, सिर्फ इतना ही नही कांग्रेस सरकार ने बिजली की दरों में तीस फीसदी की बढ़ोतरी की है यहां तक कि पेट्रोलियम उत्पादों पर वैट के राज्य के हिस्से में अभूतपूर्व बढ़ोतरी की है /

.

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को पेट्रोलिया उत्पादों की बढ़ी हुई कीमतों पर धरना देने से पहले जैसा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने किया राज्य हिस्से के वैट को कम करना चाहिए तथा कीमतों पर रोक लगानी चाहिए / इस बीच लोगों को कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार की एक उपलब्धि बताने के लिए कहते हुए सरदार सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि इसके ठीक विपरित सरदार परकाश सिंह बादल सरकार ने पंजाब को बिजली सरप्लस कर दिया था,

.

राज्य भर में चार तथा छह लेन की सड़कें बनाई थी, सिचंाई चैनल बनाए थे, लाखों टयूबवैल कनेक्शन जारी किए थे / एमएसपी शिरोमणी अकाली दल सरकार ने जारी की तथा सरदार प्रकाश सिंह बादल ने राज्य की 90 फीसदी से अधिक खेती मंडियों की स्थापना की / सरदार बादल ने कहा कि इसके विपरीत पंजाब में कांग्रेस शासन के दौरान सभी मापदंडों में गिरावट देखी गई है

तथा राज्य में प्रति व्यक्ति आय बुनियादी ढ़ांचे का विकास पहल बार इतिहास में राष्ट्रीय औसत से नीचे फिसल रही है / बजट सत्र में इन मुददों को उठाने के अलावा हम राज्य के सभी निर्वाचन क्षेत्रों में 12 मार्च से शुरू होने वाली लोक लहर के माध्यम से सभी मुददों को लोगों तक पहुंचाएंगे / प्रोफेसर प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने बताया कि सरकार ने लिखित सवाल के जवाब में स्वीकार किया था कि तीन लाख किसानों के खिलाफ वसूली की कार्रवाई शुरू कर दी गई है /

.

जगमीत सिंह ने खुलासा किया चल रहे किसान आंदोलन में 1500 शहीद हो गए हैं पर पंजाब में कांग्रेस सरकार तथा केंद्र सरकार बेअसर हैं / सरदार बलविंदर सिंह भूंदड़ ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने घर घर जाकर नशा बांटकर आने वाली पीढ़ियों को तबाह कर दिया है / सरदार बिक्रम सिंह मजीठिया ने बताया कि किस तरह कांग्रेस सरकार शीर्ष अदालत में एक गैंगस्टर मुख्तार अंसारी का बचाव कर रही है

तथा राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति को नियंत्रित करने के बजाय आपराधिक आरोपों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार को देने के बजाय उसका विरोध कर रही है / इस अवसर पर अन्य बोलने वालों में जत्थेदार तोता सिंह, गुलजार सिंह रणीके तथा डाॅ. दलजीत सिंह चीमा शामिल थे /

 

 

हमारे फेसबुक पेज www.facebook.com/ptbnewsonline/ को लाईक करें और हमारे Youtube Channel https://www.youtube.com/ptbnewsonline/ को Subscribed करें और अपने शहर और आसपास की खबरें देखें सबसे पहले,

साथ ही आप हमारे Telegram नंबर 9815505203 पर न्यूज़ Updates पाने और WhatsApp नंबर 9592825203 पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर को अपने Mobile में Save करके या तो हमारे नंबर को अपने किसी ग्रुप में एड कर लें ताकि आपको, आपके पारिवारिक सदस्यों को, आपके दोस्तों को भी अपने शहर और आसपास की खबरें न्यूज़ मिल सकें या फिर हमें अपना पूरा नाम, शहर का नाम और इलाका जरूर लिखकर भेजें ताकि हम आपके नाम को Save करके किसी ग्रुप में एड कर सकें,

Thousands of people gathered under the banner of Punjab Mangda Jawab arrested Sought answers from the Chief Minister Sardar Sukhbir Singh Badal announced to launch Lok Lehar from 12 March 2021 Punjab