PTB News

Latest news
के.एम.वी. द्वारा सभी पोस्ट ग्रैजुएट प्रोग्रामों में नि:शुल्क इंटर डिसीप्लिनरी कोर्सेज़ की सहूलियत, सेंट सोल्जर की छात्रा आस्था ने क्रिकेट के क्षेत्र में रोशन किया ग्रुप का नाम, इनोसेंट हार्ट्स की अकांशा का एयर पिस्टल शूटिंग में शानदार प्रदर्शन; भारतीय टीम ट्रायल्स के लिए चयनित... एचएमवी में एनएसएस कैंप का तीसरा दिन, “विजयश्री” की ओर बढ़ रहा है कांग्रेस उम्मीदवार "बलराज ठाकुर" का चुनावी रथ, वार्ड-20 की जनता ने की पूरी तैयारी, कहा-इस बार कांग्रेसी प्रत्याशी दीनानाथ को जीतने की बारी, वार्ड नंबर 5 से AAP की उम्मीदवार नवदीप कौर की एक तरफा जीत होना पक्की, इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ने लंग केयर फाउंडेशन के सहयोग से "एयर पॉल्यूशन एंड हेल्थ" पर एक सफल राउंड टेबल... डी.ए.वी. इंस्टीट्यूट ऑफ फिजियोथेरेपी एंड रिहैबिलिटेशन जालंधर के छात्रों ने 10वीं इंटरनेशनल कॉन्फ्रें... जालंधर, वार्ड नंबर 5 से Aap पार्टी की उम्मीदवार नवदीप कौर ने कांग्रेस व बीजेपी पार्टी के मंसूबों पर ...
Translate

जालंधर : दो ट्रैवल एजेंट भाइयों ने जिला प्रशासन व पुलिस के साथ ही कर दी बड़ी धोखेबाजी,

travel-agents-sajandeep-singh-and-anmoldeep-singh-alias-anmol-boparai-committed-a-big-fraud-district-administration-and-police-of-jalandhar-owner-canadian-immigration-consultancy-agi-business-centre-j

.

अपने बजुर्ग पिता को भी बना दिया बलि का बकरा, पिता के नाम पर भी ले रखा है Immigration License

एक License हुआ कैंसिल, पुलिस ने दर्ज की भाई पर FIR, एजेंट फरार,

PTB Big न्यूज़ जालंधर : जालंधर कमिश्नरेट पुलिस में आए दिन रोजाना बहुत से शिकायतें दर्ज होती रहती हैं, लेकिन इस बार जो कमिश्नरेट पुलिस में शिकायत दर्ज हुई है वह हैरान कर देने वाली है। मिली जानकारी के अनुसार इन दो भाइयों ने जिला प्रशासन व पुलिस को ही गुमराह करते हुए फेक डॉक्यूमेंट्स लगाकर सरकार से इमिग्रेश लाइसेंस प्राप्त करने की बड़ी कोशिश की, जिसका पता चलते ही पुलिस ने इन दो भाइयों में से एक भाई जोकि पहले से ही कनाडा का सिटीजन है के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है।

.

यह भी पढ़ें : जालंधर, ऐसा Immigration Agent जिसकी गलती ने करवाया पत्नी के नाम पर रजिस्टर्ड Immigration License Suspend, अब खुद का Suspend होने की कगार पर,

यही नहीं आरोपी के खिलाफ केस में पंजाब ट्रैवल प्रोफेशनल रेगुलेशन एक्ट की अलग-अलग धाराएं 13 (1) व 16 जोड़ी गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह दो भाई जिनका नाम साजनदीप सिंह व अनमोलदीप सिंह उर्फ़ अनमोल बोपाराय पुत्र कुलदीप सिंह निवासी मकसूदां विवेकानंद पार्क के रहने वाले हैं, इनमें अनमोलदीप सिंह उर्फ़ अनमोल बोपाराय पुत्र कुलदीप सिंह कनाडा का सिटीजन है, जोकि पहले मकसूदा विवेकानंद पार्क में रहता था। जिनके खिलाफ थाना नवी बारदरी में केस दर्ज किया गया है और आरोपी की फिलहाल गिरफ्तारी होना बाकी है।

.

travel-agents-sajandeep-singh-and-anmoldeep-singh-alias-anmol-boparai-committed-a-big-fraud-district-administration-and-police-of-jalandhar-owner-canadian-immigration-consultancy-agi-business-centre-j

.

इससे पहले हम आपको यह भी बता दें कि अनमोलदीप सिंह उर्फ़ अनमोल बोपाराय का कुछ दिन पहले ही जालंधर के एक ट्रैवल एजेंट ने इंटरव्यू भी किया था। CANADIAN IMMIGRATION CONSULTANTS के ऊपर दर्ज हुई FIR के बाद जब PTB News ने गहनता से तफ्तीश की तो पता चला की जिस लाइसेंस नंबर से उक्त फरार एजेंट AGI Business Centre Jalandhar के 3th Floor यानि 313-314 में ऑफिस चला रहे हैं वह बिना License के है, लेकिन उसके ऊपर जो License नंबर 1527/MC-6/MA/JAL F.NO. लिखा है उसका पता CANADIAN IMMIGRATION CONSULTANTS Building No.6, VPO Chak Husainna, Lamba Pind Near Kamal Grand Hotel Jalandhar है।

.

यही नहीं CANADIAN IMMIGRATION CONSULTANTS के नाम से यह ऑफिस कुछ महीने पहले 2nd floor में था और उस समय इसका License Number 963/MC-6/MA/JAL FN:1234 साजनदीप सिंह पुत्र कुलदीप सिंह निवासी विवेकानंद पार्क मकसूदां के नाम से था जोकि अब केंसिल किया जा चूका है, जिसके बाद इन्होने अपने पिता यानि कुलदीप सिंह पुत्र गुरमेज सिंह निवासी विवेकानद पार्क मकसूदां के नाम भी लाइसेंस ले लिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लाइसेंस केंसिल होने के बाद दोनों ट्रैवल एजेंटों ने ऑफिस 2nd फ्लोर से बदल कर 3th floor वह AGI Building के 3th Floor में शिफ्ट कर कारोबार शुरू कर दिया,

.

travel-agents-sajandeep-singh-and-anmoldeep-singh-alias-anmol-boparai-committed-a-big-fraud-district-administration-and-police-of-jalandhar-owner-canadian-immigration-consultancy-agi-business-centre-j

लेकिन सूत्रों का कहना है कि वह इससे पहले की वह अपने मकसद में कामयाब हो पता उसके खिलाफ यानि अनमोलदीप सिंह उर्फ़ अनमोल बोपाराय पुत्र कुलदीप सिंह के खिलाफ जालंधर के जिलाधीश को एक शिकायत मिल गए, जिसमें कहा गया था कि अनमोलदीप सिंह उर्फ़ अनमोल बोपाराय पुत्र कुलदीप सिंह की ट्रैवल एजेंसी के लाइसेंस की जांच की जाए और लाइसेंस को कैंसिल किया जाए।

.

जब जिलाधीश द्वारा इनके ट्रैवल एजेंसी की जांच करवाई गई तो रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि उक्त व्यक्ति कनाडा का रहने वाला है, जिसने भारत में आकर इमिग्रेशन लाइसेंस लिया हुआ है, जो बिल्कुल गैर कानूनी है। पता चला है कि यह शिकायत पिछले साल 2023 के अप्रैल महीने में दी गई थी। लेकिन अब हुई FIR के मुताबिक, आरोपी CANADIAN IMMIGRATION CONSULTANTS के नाम से बीएमसी चौक और AGI Business center के दूसरे फ्लोर पर एक इमिग्रेशन कंपनी चलाता है। FIR के मुताबिक कंपनी का मालिक अनमोलदीप सिंह है, जो कनाडा का सिटीजनशिप होल्डर है।

.

travel-agents-sajandeep-singh-and-anmoldeep-singh-alias-anmol-boparai-committed-a-big-fraud-district-administration-and-police-of-jalandhar-owner-canadian-immigration-consultancy-agi-business-centre-j

वहीं, जब लाइसेंस की जांच करवाई गई तो लगाए गए आरोप सही निकले, जिसके बाद मामले में डीए लीगल से सलाह लेकर आगे की कार्रवाई शुरू की गई। कुछ दिन पहले ही कार्रवाई के लिए रिपोर्ट बनाकर पुलिस को सौंपी गई थी और केस दर्ज करने के आदेश दि गए थे, जिसके बाद मामले की जांच शुरू करवाई गई तो लगाए गए आरोप सही निकले। मामले में डीए लीगल से सलाह लेकर आगे की कार्रवाई शुरू की गई। कुछ दिन पहले ही कार्रवाई के लिए रिपोर्ट बनाकर पुलिस को सौंपी गई थी और केस दर्ज करने के आदेश दिए गए थे। जिसमें पुलिस ने मामले में जांच के बाद केस दर्ज कर लिया। 

फ़िलहाल इस समय जो CANADIAN IMMIGRATION CONSULTANTS के नाम से License नंबर 1527/MC-6/MA/JAL F.NO. जोकि ट्रैवल एजेंट कुलदीप सिंह के नाम पर पता Building No.6, VPO Chak Husainna, Lamba Pind Near Kamal Grand Hotel जालंधर के पास है की भी जाँच की जा रही है। अगर इसमें भी कोई खामी पाई जाती है तो हो सकता है यह Laicense भी जिला प्रशासन जल्द कैंसिल कर दे, फ़िलहाल जाँच जारी है।

Latest News