PTB News

Latest news
जालंधर, एक दिन पहले जालंधर सेंट्रल से विधायक रमन अरोड़ा की सुरक्षा सरकार ने ली वापिस, आज खासम खास को ... सेंट सोल्जर ग्रुप के छात्रों ने पीएसईबी कक्षा बाहरवीं के नतीजों में ग्रुप का नाम किया रोशन, आईवी वर्ल्ड स्कूल की ओर से सभी मेधावी छात्रों को कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में शानदार ... पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर के कॉमर्स क्लब द्वारा सत्र 2024-25 के लिए सम्मान समारोह का आ... बड़ी ख़बर, पाकिस्तान ने छोड़ा BSF जवान, गलती से बॉर्डर पार करने पर पाकिस्तानी रेंजर्स ने था पकड़ा, इनोसेंट हार्ट्स में दसवीं की परीक्षा में लाइशा सारंगल व रिजुल मित्तल 98% अंक लेकर रहे प्रथम, इनोसेंट हार्ट्स में दसवीं की परीक्षा में लाइशा सारंगल व रिजुल मित्तल 98 % अंक लेकर रहे प्रथम : 27 वि... जालंधर सेंट्रल हल्के से विधायक रमन अरोड़ा की सिक्योरिटी पंजाब सरकार ने ली वापिस, इस मामले में पुलिस क... आईवी वर्ल्ड स्कूल के छात्रों ने कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम में रचाई सफलता की नई इबारत, इनोसेंट हार्ट्स के विद्यार्थियों का सी.बी.एस.ई 12वीं कक्षा का शानदार परिणाम : तृषा अरोड़ा ने 99% अंक...
Translate

जालंधर में दिन-दिहाड़े घर में घुसे तेजधार हथियारों से लेस हमलवार, युवक को किया गंभीर रूप से घायल, वारदात CCTV में हुई कैद,

trespassing attack sharpen weapons looted 72000 cash mobile attackers caught cctv

PTB Crime न्यूज़ जालंधर : जालंधर में दिनदहाड़े पांच नकाबपोश हथियारबंद युवकों ने घर में घुसकर युवक पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। हमलावर स्कूटर पर सवार होकर पूरी प्लानिंग के साथ आए थे। वी-मार्ट वाली गली में जाकर पहले उन्होंने बाकायदा रेकी की और उसके बाद घर में घुस कर हमला किया। घायल युवक को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।

उच्चा सुराज गंद निवासी घायल युवक विपिन ने बताया कि उसकी अपनी दुकान है। वह सुबह 6:00 बजे दुकान पर चला जाता है और रुटीन है कि दोपहर में कुछ देर आराम के लिए घर आता है। बुधवार को वह घर पर आकर खाना खाकर सो रहा था। उसी दौरान किसी ने कमरे के दरवाजे को पैर से धक्का मरा। उसकी आंख खुली तो सामने पांच-छह युवक खड़े थे। उन्होंने न कुछ बोला और न सुना सीधा दातरों से हमला कर दिया। घायल विपिन ने बताया कि उसके मकान का काम चल रहा है। सोते समय उसने अपना पर्स जिसमें करीब 72000 कैश था और उसका मोबाइल साथ रखा था। उस पर जैसे ही हमला हुआ तो उसकी आंखों के आगे अंधेरा छा गया और वह किसी को पहचान नहीं पाया।

घायल विपिन ने किसी से रंजिश या दुश्मनी न होने की बात कही है। उनकी न किसी के साथ बहस हुई और न ही किसी के साथ कोई लेन-देन को लेकर मनमुटाव है। युवक घर से तब भागे जब पड़ोसियों ने विपिन के चिल्लाने की आवाज सुनी और शोर मचाया। पड़ोसियों ने तुरंत प्रभाव से पुलिस को सूचित किया और एम्बुलेंस बुलाकर विपिन को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया। विपिन होश में है, लेकिन हमलावरों ने उसकी टांगों और बाजू पर दातरों से घाव किए हैं।

CCTV कैमरों में कैद घटना से स्पष्ट है कि हमलावर पूरी प्लानिंग के साथ आए थे। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार दो स्कूटरों पर 6 युवक आए। चार युवक जिस घर पर हमला करना था, वहां पर उतरे और दो स्कूटर लेकर गली में आगे निकल गए। गली में आगे तक जाकर रेकी की और फिर लौटे। लौटते ही सभी की आपस में बात हुई और सभी घर में घुस गए। वहां मारपीट और लूटपाट कर घर से भाग गए।

Latest News