Two boys gang-raped the married woman sleeping alone at home Made porn video Police of Sadar police station filed a case
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB Big Breaking न्यूज़ होशियारपुर : जिला होशियारपुर से एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है जहां थाना सदर के अधीन पड़ते गांव में घर में अकेली सो रही विवाहिता के साथ उसके ही गांव के 2 आरोपियों ने मिलकर जबरदस्ती दुष्कर्म किया और मौके से फरार होने में कामयाब हो गए /
.वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता की शिकायत पर सदर पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी सुखविन्द्र सिंह उर्फ सुक्खा को गिरफ्तार कर लिया है व उसके साथी काकी जोकि की अभी भी फरार है को ढूंढने की कोशिश कर रही है /
वहीं थाना सदर की पुलिस के समक्ष दिए बयान में 30 वर्षीया पीडि़ता महिला ने पुलिस को बताया कि दोपहर के समय वह घर में अकेली थी और सो रही थी / इसी दौरान घर की दीवार फांद कर उसके गांव के ही रहने वाले सुखविन्द्र सिंह उर्फ सुक्खा व उसके साथ काकी उसके पास आया व उसके साथ जबरदस्ती करने लगा /
.इस दौरान काकी ने उसका वीडियो भी बना लिया / पीडि़ता ने आरोप लगाया कि ब्लैकमेल करके उसके साथ सुखविन्द्र सिंह उर्फ सुक्खा व बाद में काकी ने भी दुष्कर्म किया / जब इस संबंध में थाना सदर के एस.एच.ओ. इंस्पैक्टर तलविन्दर सिंह से पूछा तो उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची व पीडि़ता महिला को मैडीकल के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया गया /
.फिलाहल पुलिस ने पीडि़ता के बयानों को कलमबद्ध कर लिए हैं व दोनों ही आरोपियों सुखविन्द्र सिंह उर्फ सुक्खा व काकी के खिलाफ IPC की धारा के तरह मामला दर्ज कर लिया है व जाँच की जा रही है /
.
हमारे फेसबुक पेज www.facebook.com/ptbnewsonline/ को लाईक करें और अपने शहर और आसपास की खबरें देखें सबसे पहले,
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे WhatsApp नंबर 9592825203 को अपने Mobile में Save करके हमारे नंबर को अपने किसी ग्रुप में एड कर लें ताकि आपको, आपके पारिवारिक सदस्यों को, आपके दोस्तों को भी अपने शहर और आसपास की खबरें अपडेट न्यूज़ मिल सकें /
Two boys gang-raped the married woman sleeping alone at home Made porn video Police of Sadar police station filed a case