[smartslider3 slider=7].
[smartslider3 slider=8].
[smartslider3 slider=9].
[smartslider3 slider=10].
[smartslider3 slider=11].
[smartslider3 slider=14].
पुलिस प्रशाशन में मचा हड़कंप, (पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB Big Crime न्यूज़ लुधियाना : आज लुधियाना में उस समय जिला प्रशाशन के पैरों तले जमीन खिसक गई जब यह सुचना मिली की लुधियाना की सबसे सुरक्षित कही जाने वाली जेल से 2 हवालातियों फरार होने गए हैं / इस ख़बर के फैलते ही लुधियाना पुलिस में हड़कंप मचा गया /
जानकारी अनुसार देर रात जब बैरकों में कैदियों की गिनती शुरू हुई तो दो हवालाती गिनती के दौरान काम पाए गए, जिसके बाद सुबह के समय जेल प्रबंधन ने दो कैदियों के जेल से फरार होने की सुचना पुलिस को दी / जेल से फरार हुए दो कैदियों की पहचान जसबीर सिंह पुत्र नछत्तर सिंह और हरविन्दर सिंह, सगे भाईयों के तौर पर की हुई है / इनमें से जसबीर सिंह पर धारा 457, 380 और 411 आईपीसी के अधीन थाना सदर, खन्ना व हरविन्दर सिंह 21, 22 और 61 एन. डी. पी. सी. के अंतर्गत मामला दर्ज है / दोनों ही रतनपालो थाना अमलोह, जिला फतेहगढ़ साहिब के रहने वाले हैं / दो कैदियों के फरार होने की सुचना मिलते ही लुधियाना जिले की पुलिस कैदियों की तलाश में जुट गई है और पुरे लुधियाना शहर व आसपास के इलाकों में नाकाबंदी कर दी गई है /