Unidentified person firing on car rider on the pretext of lift in Patiala Punjab
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB Big Breaking न्यूज़ पटियाला : पटियाला से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां कैप्टन के ग्रह निवास में भी आपराधिक गतिविधियों को पुलिस रोक नहीं पा रही है / मामला समाना के पास का बताया जा रहा है जहां एक गांव में गाड़ी चालक से एक अज्ञात व्यक्ति कार छीनी और जाते समय कार चालक पर फायरिंग करते हुए मौके से फरार होने में कामयाब हो गए /
.इस हादसे में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया / जिसे पास ही के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है / वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह मामला समाना का है और जिस कार चालक पर हमला हुआ है उसका नाम रमनदीप है /
बताया जा रहा है कि जब रमनदीप अपनी ब्रेजा कार लेकर पटियाला से कुछ सामान लेकर वापस आ रहा था कि रास्ते में अज्ञात व्यक्ति ने उससे लिफ्ट मांगने के बहाने उस पर फायरिंग कर दी और उसकी कार लेकर फरार हो गया / उक्त आरोपी ने उस पर जाते समय 3 राउंड फायरिंग की जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया /
.वहीं इस वारदात की सुचना मिलते ही स्थानीय डीएसपी घटना स्थल पर दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है और जगह-जगह पर नाकेबंदी की गई है / पुलिस अधिकारी का यह भी कहना है कि जल्द ही अपराधी को गिरफ्तार किया जाएगा /
..
हमारे फेसबुक पेज www.facebook.com/ptbnewsonline/ को लाईक करें और अपने शहर और आसपास की खबरें देखें सबसे पहले,
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे WhatsApp नंबर 9592825203 को अपने Mobile में Save करके हमारे नंबर को अपने किसी ग्रुप में एड कर लें ताकि आपको, आपके पारिवारिक सदस्यों को, आपके दोस्तों को भी अपने शहर और आसपास की खबरें अपडेट न्यूज़ मिल सकें /
Unidentified person firing on car rider on the pretext of lift in Patiala Punjab