जिलाधीश से लेकर पुलिस प्रशासन से लगाई पीड़ितों ने इंसाफ की गुहार,
आखिर किसकी शह पर FIR दर्ज होने के बावजदू भी पुलिस की गिरफ्त से बच निकलते हैं ठग Travel Agent,
PTB Big न्यूज़ जालंधर (एडिटर-इन-चीफ) राणा हिमाचल : जालंधर शहर में आए दिन Travel एजेंटों द्वारा विदेश भेजने के नाम पर लोगों से ठगी करने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि FIR दर्ज होने के बावजदू Travel एजेंटों को कौन बचाने का काम कर रहा है। क्या इन ठग Travel एजेंटों को तथाकथित चंद नेताओं का समर्थन मिल रहा है या फिर जिला प्रशासन व
.जिला पुलिस के चंद कर्मियों की वजह से ऐसे ठग Travel Agent अपना कारोबार ढेरों FIR दर्ज होने के बावजूद भी चला रहे हैं। खेर! आज जालंधर में एक ऐसे ही Travel Agent द्वारा लगातार लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना रहा है। हैरानी की बात तो यह है कि शहर में आए दिन ठगी के शिकार हुए लोगों द्वारा उक्त Travel Agent के ऑफिस में कई बार प्रदर्शन किया जाता है, लेकिन उसके बावजूद पुलिस उक्त ठग Travel Agent के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं करती है।
.यही नहीं उक्त Travel Agent Gurpreet Singh S/o Sh. Gurmail Singh जोकि शाहकोट जिला जालंधर का रहने वाला है और छोटी बारादरी में Kingdom Consultant के नाम से अपना ऑफिस चलाता है पहले भी कई बार विवादों में रह चुका है। जिस पर कई बार लोगों द्वारा ठगी के आरोप भी लगाए जा चुके है, लेकिन इसके बावजूद ना तो जिला प्रशासन और ना ही जिला पुलिस ने इस ठग Travel Agent के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई की है।
.इसका नतीजा यह है कि एक बार फिर से Kingdom Consultants ने भोली-भाली जनता को अपने चंगुल में फंसाया और आज विवादों में घिर गया। दरअसल आज के घटनाक्रम की जानकारी देते हुए भुलत्थ के परिवार ने Kingdom Consultants पर विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी के आरोप लगाए हैं। परिवार द्वारा आज Kingdom Consultants के ऑफिस के बाहर जमकर हंगामा किया गया। जहां परिवार ने आरोप लगते हुए कहा कि
नवबंर 2024 में स्कूली वीजा लगवाने के लिए उनसे 12.40 लाख रुपए लिए गए थे, जिसके बाद उन्हें कहा गया था कि रिफ्यूजल आ गई है। पीड़ित ने कहा कि जब उनके द्वारा रिफ्यूजल दिखाने के लिए कहा गया तो दफ्तर के कर्मियों द्वारा उनको रिफ्यूजल नहीं दिखाई गई। परिवार ने कहा कि सारी पेमेंट कैश में हुई थी। आज जब वह Kingdom Consultants ऑफिस दफ्तर आए तो देखा वहां पर 12 से 14 लोग पहले से ही
.इकट्ठे होकर Kingdom Consultants के ऊपर ठगी के इल्जाम लगा रहे हैं। वहीं मोहाली से आए संदीप ने कहा कि स्कूली वीजा लगवाने के बाद टूरिस्ट वीजा लगा देते है, जिसके बाद दफ्तर के कर्मी 6 से 7 माह तक टाल मटौल कर देते है। इस दौरान बाद में रिफ्यूजल का कहा जाता है। जिसके बाद चैक दे दिया जाता है लेकिन दफ्तर के कर्मियों का चैक भी बाउंस हो गया। व्यक्ति ने कहा कि उसने 12 लाख रुपए कनाडा में
.बच्चे को भेजने के लिए दिए थे। आरोप है कि अब दफ्तर में बाउंसर खड़े किए हुए है और वह लोगों के साथ विवाद करते है। यही नहीं इन सभी पीड़ितों के इलावा और भी बहुत से पीड़ित Kingdom Consultants के ऑफिस के बाहर अपना दुःख वक्त क्र रहे हैं। फ़िलहाल ख़बर लिखे जाने तक पुलिस को पीड़ितों द्वारा सूचित कर दिया गया था, लेकिन काफी समय बीतने के बावजूद पुलिस मौके पर नहीं पहुंची थी।
. .