Virtual Graduation Ceremony hosted for K.G.-II students of INNOKIDS
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB न्यूज़ “शिक्षा” : इनोसैंट हाट्र्स के इनोकिड्स के पांचों स्कूलों (ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, कैंट जंडियाला रोड, कपूरथला रोड एवं रॉयल वल्र्ड स्कूल नूरपुर रोड) में प्री-प्राइमरी के के.जी II के विद्यार्थियों के लिए वर्चुअल ग्रेजुएशन सेरामनी का आयोजन किया गया /
. .अध्यापिकाओं ने बच्चों स्कूल के दौरान की सारी गतिविधियों को बहुत ही सुन्दर तरीके से वीडियो के द्वारा प्रस्तुत किया / बच्चों ने वर्चुअली रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया तथा कविताओं व स्पीच द्वारा अपनी अध्यापिकाओं को धन्यवाद किया /
..
कोविड-19 के दौरान बच्चे स्कूल में नहीं आ पाए और उन्होंने घर से ही अपनी डांस की वीडियो बना कर भेजीं जिन्हें अध्यापिकाओं ने बहुत सराहा / नन्हें बच्चों के लिए यह मिला-जुला भाव है उन्हें पुरानी अध्यापिकाओं से बिछडऩे का दुख भी है तथा नई कक्षाओं में जाने की खुशी भी है / इनोकिड्स की डायरैक्टर अलका अरोड़ा ने विद्यार्थियों को पहली कक्षा में प्रमोट होने पर बधाई दी /
. .इस अवसर पर के.जी II के विद्यार्थियों को उनकी तस्वीर लगे ई-सर्टीफिकेट भी भेजे गए / इनोकिड्स की इचार्ज अध्यापिकाओं ने बताया कि बच्चों को इस तरह बढ़ते हुए देखना एक अच्छा अनुभव है / इनोसैंट हाट्स की एक्जैक्टिव डायरैक्टर ऑफ स्कूल्स मैडम शैली बौरी ने बच्चों को उनके सुनहरी भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं /
.
हमारे फेसबुक पेज www.facebook.com/ptbnewsonline/ को लाईक करें और हमारे Youtube Channel https://www.youtube.com/ptbnewsonline/ को Subscribed करें और अपने शहर और आसपास की खबरें देखें सबसे पहले,
साथ ही आप हमारे Telegram नंबर 9815505203 पर न्यूज़ Updates पाने और WhatsApp नंबर 9592825203 पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर को अपने Mobile में Save करके या तो हमारे नंबर को अपने किसी ग्रुप में एड कर लें ताकि आपको, आपके पारिवारिक सदस्यों को, आपके दोस्तों को भी अपने शहर और आसपास की खबरें न्यूज़ मिल सकें या फिर हमें अपना पूरा नाम, शहर का नाम और इलाका जरूर लिखकर भेजें ताकि हम आपके नाम को Save करके किसी ग्रुप में एड कर सकें,
Virtual Graduation Ceremony hosted for K.G.-II students of INNOKIDS