PTB News

Latest news
रंग दे प्रकृति - एचएमवी में प्रकृति का रंगारंग उत्सव, सेंट सोल्जर ग्रुप की विभिन्न शाखाओं ने मनाई ग्रीन होली, इनोसेंट हार्ट्स के प्री-प्राइमरी व कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन के विद्यार्थियों ने ऑर्गेनिक व फूलों की होली खे... पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर में सांस्कृतिक आदान-प्रदान इंटरैक्टिव कार्यक्रम का आयोजन, आईवी.वर्ल्ड स्कूल में “वार्षिक एथलेटिक्स मीट” का उल्लासपूर्वक और सफल आयोजन, श्रीमती राजविंदर कौर थियारा, चेयरपर्सन जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट ने इनोसेंट हार्ट्स के नन्हे ग्रेजुए... सेंट सोल्जर ग्रुप के विद्यार्थियों ने पिंगला घर के विशेष बच्चों के साथ मनाई फूलों की होली, पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर के प्लेसमेंट सेल ने प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया, पंजाब सरकार ने जालंधर में बड़े पैमाने पर पटवारी/कानूनगों के तबादले, पढ़ें लिस्ट, जालंधर के टांडा अड्डा फाटक के पास पटियाला से पिकअप लेकर आये बजुर्ग की अज्ञात हमलावरों ने की हत्या,

जालंधर, इस ट्रैवल एजेंट के ऑफिस में हुआ जमकर हंगामा, लगे गंभीर आरोप,

woman-makes-serious-allegations-against-travel-agent-daman-raman-and-nitish-verma-of-jalandhar-board-to-abroad-b-to-a

.

PTB Big न्यूज़ जालंधर (एडिटर-इन-चीफ) राणा हिमाचल : जालंधर शहर में लगातार Travel Agents पर वैसे तो आये दिन ठगी के गंभीर आरोप लगते रहते हैं, ऐसे में इस बार एक अलग ही तरह का सनसनीखेज मामला जालंधर के न्यू जवाहर नगर मार्किट में स्थित Board to Abroad (B2A) के ट्रैवल एजेंटों यानि कंपनी के डाइरेक्टर्स पर एक महिला ने गंभीर आरोप लगाए हैं।

.

उक्त महिला कुछ दिन पहले तक इस कंपनी यानि Board to Abroad (B2A) में ही काम करती थी ने मीडिया को आरोप लगते हुए बताया कि Board to Abroad (B2A) के मालिकों ने नौकरी छोड़ने पर उसे एक तो सैलरी नहीं दी ओर ऊपर से Board to Abroad (B2A) के मालिकों का उसके साथ बर्ताव ठीक नहीं था, जिससे दुखी होकर उसने नौकरी छोड़ी थी।

.

woman-makes-serious-allegations-against-travel-agent-daman-raman-and-nitish-verma-of-jalandhar-board-to-abroad-b-to-a

Woman Sandeep Kaur Sendy Makes Serious Allegations with Policeman.

इस मामले में अधिक जानकारी देते हुए उक्त महिला जिसने अपनी पहचान संदीप कौर सेंडी व सतिंदर के रूप में बताते हुए कहा कि Board to Abroad (B2A) Jalandhar के ऑफिस में वह नौकरी करने के लिए अमृतसर शहर आती थी। संदीप कौर सेंडी उर्फ़ सतिंदर ने बताया कि उसे रोजाना अपने छोटे बच्चे को छोड़कर जालंधर आना पड़ता था, लेकिन कई बार बस लेट भी हो जाती थी ओर उसे उसके लिए Board to Abroad (B2A) Jalandhar के मालिक रमन, दमन व नितीश वर्मा पताड़ित भी करते थे।

.

यही नहीं संदीप कौर सेंडी उर्फ़ सतिंदर ने आगे बताया कि वह सिंगल मदर है इसका उक्त मालिकों को पता था जिसके लिए बार बार उक्त मालिकों यानि रमन, दमन व नितीश वर्मा की ओर से उन्हें यहीं जालंधर में ही एक घर में रहने यानि जालंधर में शिफ्ट होने की बात भी बार-बार करते रहे थे, संदीप कौर सेंडी उर्फ़ सतिंदर ने आगे कहा कि उनका इस तरह से बार-बार मुझे कहना कई तरह के शक पैदा करता था

woman-makes-serious-allegations-against-travel-agent-daman-raman-and-nitish-verma-of-jalandhar-board-to-abroad-b-to-a

Board to Abroad Immigration (B to A) Near Jawahar Nagar Market Jalandhar

यही नहीं उक्त मालिक उसे अपने ऑफिस में बार-बार अकेले भी बुलाते थे जिससे उनकी नियत पर जब उसे शक हुआ तो उसने Board to Abroad (B2A) Jalandhar के ऑफिस में आना बंद कर दिया ओर उक्त मालिकों से अपनी जितने दिन काम किया उसकी तनख्वाह मांगी तो उन्होंने उसे नहीं दी तो फिर जानकर उसे मीडिया व पुलिस का सहारा आज लेना पड़ा।

.

.

पीड़ित महिला यानि संदीप कौर सेंडी उर्फ़ सतिंदर ने कहा कि आज भी जब वह अपनी तनख्वाह लेने के लिए Board to Abroad Jalandhar (B2A) के मालिक दमन, रमन व नितीश वर्मा से मिलने के लिए पहुंची तो इस दौरान उक्त मालिकों ने उसके साथ बदतमीजी की इस दौरान जब उसने अपने मोबाइल फ़ोन से उनकी इस हरकत की वीडियो बनानी चाही तो उसका उन्होंने अपने ऑफिस स्टॉफ के सहारे फ़ोन छीनकर सारा डाटा डिलीट कर दिया।

woman-makes-serious-allegations-against-travel-agent-daman-raman-and-nitish-verma-of-jalandhar-board-to-abroad-b-to-a
Travel Agent Daman, Raman and Nitish Verma of Jalandhar Owner Board to Abroad (B to A) Jalandhar

लेकिन जब उसने इस बार की सुचना पुलिस व स्थानीय मीडिया को दी तो पुलिस के आने से पहले उन्होंने मेरे अकॉउंट में बकाया तनख्वाह डाल दी। महिला ने कहा कि Board to Abroad (B2A) के दमन, रमन और नितीश ने सैलरी नहीं दी थी, जिसकी वजह से वह बहुत परेशान थी ओर आज उक्त ऑफिस में पहुंची थी। वहीं इस घटना की सुचना मिलते स्थानीय पुलिस यानि बस स्टेंड चौकी से मुलाजिम भी पहुंचे व महिला के बयानों के आधार पर जाँच में जुट गए।

.

लेकिन इस सारे घटनाक्रम के बाद Board to Abroad Jalandhar (B2A) के दमन, रमन व नितीश वर्मा से जब मीडिया ने महिला द्वारा लगाए गए आरोपों के बारे में पूछा तो उन्होंने साफ तौर पर नकारा दिया। उन्होंने कहा कि हमारी ओर से महिला यानि संदीप कौर सेंडी उर्फ़ सतिंदर को हम समय से सैलरी देते थे ओर आज भी उसकी बकाया तनख्वाह उसके अकाउंट में भेज दी गई है। उसके साथ कोई बुरा बर्ताव भी नहीं किया गया,

.

इसके लिए हम ऑफिस में लगे CCTV फुटेज भी पुलिस व मीडिया को दिखने को तैयार हैं। फिलहाल महिला को सैलरी दे दिए जाने के बाद पुलिस व Board to Abroad Jalandhar (B2A) के मालिकों यानि दमन, रमन व नितीश वर्मा से बातचीत के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों में सुलह करवा दी जिसके बाद मामला शांत हुआ।

Latest News