PTB News

Latest news
के.एम.वी. में हैपी ट्रेलस -विदाई समारोह का आयोजन, हरमनदीप बनी मिस फेयरवैल डीएवी यूनिवर्सिटी ने किया सीआरपीएफ कर्मियों के बच्चों को शिक्षित करने हेतु किया करार, एजीआई ग्लोबल स्कूल ने “शो एंड टेल” प्रतियोगिता का आयोजन किया, सेंट सोल्जर कॉलेज ऑफ को एजुकेशन में बिजनेस प्लान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, एचएमवी की बीसीए सेमेस्टर-3 की छात्राएं यूनिवर्सिटी में छाईं, जालंधर पठानकोट बाईपास पर हुआ बड़ा हादसा, 10 से ज्यादा गाड़ियां आपस में टकराई, कई लोग हुए घायल, देखें... WhatsApp, की भारत सरकार को बड़ी चेतावनी, मजबूर किया तो छोड़ देंगे देश, जाने क्यों? रद्द किया चुनाव आयोग ने इस भाजपा उम्मीदवार का नामांकन, कनाडा से बड़ी खबर, विजिटर वीजा में देरी करना, कनाडा सरकार को पड़ा भारी, जाने पूरा मामला, गोल्डन टैंपल में पंजाब के मुख्यमंत्री मान अपनी नवजन्मि बेटी व पत्नी संग पहुंचे माथा टेकाने,
Translate

जालंधर में मृत बच्चे का शव लेकर थाने पहुंची महिला, अपने ही पति पर लगाए गंभीर आरोप,

Woman reached police station with dead child's body in Jalandhar

PTB City News जालंधर : जालंधर की अधीन पड़ते थाना रामामंडी में देर रात उस समय सनसनी फैल गई जब देर रत एक महिला अपने एक साल के बच्चे का शव लेकर पहुंची। महिला के हाथ में बच्चे का शव देखकर पहले तो पुलिस वाले भी चौक गए लेकिन जब मामले संबंधी पता चला तो उन्होंने अपने सीनियर अधिकारीयों को इसकी सुचना दी व आगे की कारवाई शुरू कर दी /

सूत्रों से मिली जानकारी की अनुसार महिला ने आरोप लगाया कि उसके पति ने ही उसके बच्चे की हत्या की है / वहीं महिला ने यह भी आरोप लगाया की स्थानीय पुलिस उसकी सुनवाई नहीं कर रही / इस दौरान महिला के रिश्तेदार बच्चे के शव को गोद में रखकर बैठे रहे /

वहीं स्थानीय थाना रामामंडी के प्रभारी नवदीप सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मामले की जांच की जा रही है / थाने में बच्चे का शव लेकर पहुंची महिला गांव चौहकां निवासी निमिशा है उसने बताया कि उसकी लवली के साथ शादी हुई थी / यह उसकी दूसरी शादी थी / उसके बाद उनके घर बच्चा पैदा हुआ, जिसका नाम जीत रखा था /

महिला ने पुलिस को यह भी बताया कि उसकी दो बेटियां और भी हैं / महिला का आरोप था कि उसके पति लवली ने बेटे जीत की हत्या कर दी है और फरार हो गया है / उसने बताया कि पति उस पर शक करता था, जिस कारण उसने बेटे की हत्या कर दी / इस घटना के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है /

आपको यह भी बता दें कि, घटना की जानकारी मिलते ही थाने की प्रभारी व अन्य सीनियर अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे / फ़िलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्तपाल भेज दिया है व आगे की जाँच की जा रही है /