Woman suffering from corona infection in Jalandhar breaks down, death toll reaches 13 in district
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB City न्यूज़ जालंधर : जालंधर से एक बुरी खबर सामने आ रही है / जहां कोरोना संक्रमण के कारण रोज गार्डन की रहने वाली एक महिला की मौत हो जाने की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीयों ने की है / वह वरियाम सिंह मेमोरियल अस्पताल, शाहकोट में भर्ती थी / कोरोना से जालंधर में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है /
.कोरोना तेजी से कम्युनिटी स्प्रेड की तरफ बढऩे लगा है / वहीं सोमवार को भी 14 लोग पॉजिटिव पाए गए थे, इनमें से दस लोगों की कोई केस हिस्ट्री नहीं मिली है / बिना कारण के बढ़ रही मरीजों की संख्या को लेकर सेहत विभाग व जिला प्रशासन भी चिंतित है / सबसे बड़ी चिंता इस बात को लेकर है कि कोरोना को हराने के लिए फ्रंट लाइन पर डटे डाक्टरों व सेहत कर्मियों के बाद पुलिस मुलाजिम भी गिरफ्त में आने लगे हैं /
.बीते दिन भी जो 14 लोग संक्रमित पाए गए हैं, इनमें से पांच पुलिस मुलाजिम भी हैं / 14 मरीजों में से जिले से संबंधित 12 लोग हैं / इससे जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 354 पहुंच गई है / इसी बीच सेहत विभाग ने 19 लोगों को अस्पताल से छुट्टी देकर घर में आइसोलेट होने के लिए भेज दिया है / इस तरह अस्पताल से छुट्टी मिलने वाले लोगों की संख्या 301 तक पहुंच गई है /
..
हमारे फेसबुक पेज www.facebook.com/ptbnewsonline/ को लाईक करें और अपने शहर और आसपास की खबरें देखें सबसे पहले,
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे WhatsApp नंबर 9592825203 को अपने Mobile में Save करके हमारे नंबर को अपने किसी ग्रुप में एड कर लें ताकि आपको, आपके पारिवारिक सदस्यों को, आपके दोस्तों को भी अपने शहर और आसपास की खबरें अपडेट न्यूज़ मिल सकें /
Woman suffering from corona infection in Jalandhar breaks down, death toll reaches 13 in district