PTB City न्यूज़ जालंधर : जालंधर से आप से सांसद सुशील रिंकू बीते कुछ दिनों पहले आम आदमीं पार्टी को अलविदा कहकर बीजेपी में शामिल हो गए। जिसका कारण भी उन्होंने मीडिया के सामने रखा, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर उनके हल्के का ही विकास नहीं होगा तो फिर उस पार्टी में रहने का क्या फायदा, ऐसे में जब आम आदमीं पार्टी के ही जहां नेता और कार्यकर्ता उनका विरोध कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर सांसद सुशील रिंकू को चाहने वालों का तांता उनके घर पर लगातार बढ़ता ही जा रहा है।
.ऐसे में इलाके के लोगों ओर उनके चाहने वालों कि मानें तो सुशील रिंकू एक मेहनकश इंसान हैं जोकि हमेशा ही अपने वार्ड अपने हल्के के लोगों के लिए दिन रात लगे रहते हैं यही नहीं आज तक अपने हल्के के किसी भी सदस्य को अगर कोई भी परेशानी हुई तो वह हमेशा ही उनकी सेवा में तत्पर होकर सबसे पहले खड़े हुए फिर चाहे वह दिन हो या रात,
.
लोगों का कहना है कि सुशील रिंकू फिर चाहे किसी भी पार्टी में रहते हुए समाज या लोगों की सेवा करें हमें उससे कुछ भी लेना देना नहीं है। हमरा मानना यह है कि हल्के में अगर कोई दिक्कत परेशनी किसी को भी आती है तो उसके लिए जब सुशील रिंकू जैसे नेता मौजूद रहेंगे तो हमें कोई भी परेशानी नहीं आ सकती। ऐसा में आज सुबह भी गुरु रविदास नगर इलाके की महिलाएं भी सांसद सुशील रिंकू को बीजेपी में शामिल होने के बाद बधाई देने पहुंची तो उन्होंने कहा कि यह हमारे वार्ड का बेटा है
.जो हमेशा ही हमारी समस्याओं को सुनता रहा है। उन्होंने कहा कि सुशील रिंकू हमें अपने परिवार का सदस्य समझता है ओर जब भी वार्ड में आये तो सभी से मिलकर जाता है तो हम अपने बेटे की ख़ुशी में साथ खड़े हैं। इस ख़ुशी के अवसर पर गुरु रविदास नगर इलाके से कृष्णा देवी, प्रेम लता, बिमलादेवी, रीता देवी, सत्या देवी, नीलम रानी, स्वर्णा, पुष्पा देवी, कविता, नीतू, राज रानी, दर्शाना, सोना, गारो देवी, सुनीता, रेखा देवी, बिमला, कुलवंत कौर, परमेश डालियां आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
. ..