PTB News

Latest news
ED ने सहारा ग्रुप की 1,460 करोड़ वैल्यू की 707 एकड़ जमीन की जब्त, जाने पूरा मामला, पंजाब, बाजवा से कई घंटों की हुई पूछताछ, कहा - पुलिस ने निभाई अपनी डयूटी, कांग्रेस को मिला इकट्‌ठे हो... जालंधर, संसद चरणजीत चन्नी के लगे, लापता होने के पोस्टर, भाजपा नेता ने कहा-नहीं मिल रहे सांसद, सोनिया गाँधी और राहुल गांधी के खिलाफ ED ने दायर की चार्जशीट, जाने पूरा मामला, एच.एम.वी. की बी.कॉम सेमेस्टर-5 की छात्राओं ने पाई यूनिवर्सिटी पोजीशन, सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स के सभी स्कूल शाखाओं ने मनाया 'वर्ल्ड आर्ट डे' जालंधर, फिल्म 'जाट' को लेकर ईसाई समुदाय ने जताई आपत्ति, कहा- FIR करें, नहीं तो सिनेमा हॉल का करेंगे ... शेयर बाजार में आज तीन दिन छुट्टी के बाद देखने को मिली जबरदस्त तेजी, पंजाब नेशनल बैंक से 12,636 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी मामले में भगोड़े Mehul Choksi को किया गिरफ्तार, 'पंजाब में 50 बम वाले बयान के बाद बुरे फंसे कोंग्रेसी नेता प्रताप सिंह बाजवा, कई धाराओं सहित दर्ज हु...

जालंधर, BJP नेता मनोरंजन कालिया के घर हुए ग्रेनेड हमले का मास्टरमाइंड जीशान अख्तर निकला लॉरेंस बिश्नोई का करीबी,

zeeshan-akhtar-mastermind-of-the-grenade-attack-at-bjp-leader-manoranjan-kalia-house-turned-out-to-be-a-close-associate-of-lawrence-bishnoi-punjab-police-arrested-two-accused-after-hard-work-special

दो आरोपियों को पंजाब पुलिस ने कड़ी मेहनत के बाद किया 12 घंटे में गिरफ्तार : Special DGP IPS Arpit Shukla

PTB Big न्यूज़ जालंधर / चंडीगढ़ : पंजाब पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए मनोरंजन कालिया के घर पर हुए ग्रेनेड हमले को महज 12 घंटों के भीतर सुलझा लिया है। इस हमले में शामिल मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि हमले में इस्तेमाल किया गया ई-रिक्शा भी बरामद कर लिया गया है। इस संबंधी अधिक जानकारी देते हुए पंजाब के स्पेशल डीजीपी अर्पित शुक्ला ने बताया कि, 

.

इस हमले के पीछे गहरी साजिश थी, जिसमें आतंकी और गैंगस्टर नेटवर्क का गठजोड़ सामने आया है। अर्पित शुक्ला ने बताया कि इस हमले का मास्टरमाइंड जीशान अख्तर है, जो कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी साथी है। अर्पित शुक्ला ने बताया कि इन पकड़े गए आरोपियों की पहचान रविंदर कुमार निवासी सुभाना रोड, गढ़ा (जालंधर) और सतीश उर्फ काका उर्फ लक्का निवासी भार्गव कैंप (जालंधर) के रूप में हुई है। 

.

zeeshan-akhtar-mastermind-of-the-grenade-attack-at-bjp-leader-manoranjan-kalia-house-turned-out-to-be-a-close-associate-of-lawrence-bishnoi-punjab-police-arrested-two-accused-after-hard-work-special

उन्होंने कहा कि जालंधर के पुलिस स्टेशन डिवीजन नंबर 3 में भारतीय न्याय संहिता की धारा 109, 324 (3) और 61 (2) और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा 3, 4 और 5 के तहत एक FIR नंबर 27 दिनांक 8/4/2025 दर्ज की गई है। पंजाब के लॉ एंड ऑर्डर DGP अर्पित शुक्ला ने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ⁠ISI ने हमला करवाया। इसमें पाकिस्तान में बैठे डॉन शहजाद भट्‌ठी, जीशान अख्तर और लॉरेंस गैंग का भी लिंक सामने आया है। 

.

जीशान पहले से ही बाबा सिद्दीक मर्डर केस में वांटेड है और उसकी गतिविधियों पर पहले से ही निगरानी रखी जा रही थी। पुलिस का मानना है कि यह हमला एक क्रॉस बॉर्डर प्लैंड अटैक था, जिसका मकसद पंजाब में धार्मिक सद्भाव को बिगाड़ना था। सूत्रों के अनुसार, पुलिस पाकिस्तान बेस खालिस्तानी आतंकवादी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा और गैंगस्टर हैप्पी पासिया के इस हमले से संबंधों की भी जांच कर रही है। 

zeeshan-akhtar-mastermind-of-the-grenade-attack-at-bjp-leader-manoranjan-kalia-house-turned-out-to-be-a-close-associate-of-lawrence-bishnoi-punjab-police-arrested-two-accused-after-hard-work-special

.

शुरुआती जांच में सामने आया है कि हमले को अंजाम देने के लिए भारत-पाकिस्तान सीमा पार से निर्देश और सहयोग मिला था,  पंजाब के स्पेशल डीजीपी अर्पित शुक्ला ने आगे बताया कि रात करीब 1 बजे हमें यहां विस्फोट की सूचना मिली,  जिसके बाद जालंधर कमिश्नरेट पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। भाजपा नेता मनोरंजन कालिया ने बताया कि उन्होंने गड़गड़ाहट की आवाज सुनी। 

.

.

भाजपा नेता ने बताया कि रात करीब एक बजे धमाका हुआ। मैं सो रहा था, और मुझे लगा कि यह गड़गड़ाहट की आवाज है, बाद में मुझे बताया गया कि विस्फोट हुआ है, इसके बाद मैंने अपने गनमैन को पुलिस स्टेशन भेजा। CCTV की जांच की गई। CCTV की जांच में पता चला कि एक शख्स ई-रिक्शा से आया, उसने हैंड-ग्रेनेड का लीवर निकाला और पूर्व मंत्री के घर में फेंक दिया। जिसके बाद जोरदार धमाका हुआ।

.

Latest News