.
.
.
.
.
.
.
.
.
PTB News “शिक्षा” INNOCENT HEARTS STUDENT PLACED AT A SALARY PACKAGE OF 9 LAC PER ANNUM
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB न्यूज़ “शिक्षा” : इनोसैंट हाट्र्स ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, लोहारां कैंपस का विद्यार्थी पुनीत सिंह शौंटे ट्राइडैंट ग्रुप द्वारा चुन लिया गया / पुनीत सिंह शौंटे एम.बी.ए. का विद्यार्थी है तथा उसको 9 लाख का वार्षिक पैकेज पर सहायक प्रबंधक के रूप में चुना गया /
पुनीत अपने प्रदर्शन से खुश तथा संतुष्ट है तथा उसने अपने इस बढिय़ा प्रदर्शन के लिए अपने माता-पिता तथा अध्यापकों का धन्यवाद किया / कम्पनी के एच.आर. प्रबंधक पुनीत सिंह के प्रदर्शन से बहुत खुश नजर आए तथा उन्होंने इनोसैंट हाट्र्स द्वारा विद्यार्थियों ऊपर की गई मेहनत तथा खुशी प्रकट की / ट्रेनिंग तथा प्लेसमैंट अधिकारी डा.रोहन शर्मा ने बताया कि इस चुनाव प्रक्रिया के तीन राऊंड थे / पहला राऊंड लिखित टैस्ट का था / इसके बाद ग्रुप डिस्कशन करवाई गई। तीसरा राऊंड आमने-सामने इंटरव्यू का था /
इनोसैंट हाट्र्स ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन्स के ग्रुप डायरैक्टर डॉ. शैलेश त्रिपाठी ने विद्यार्थियों तथा अध्यापकों द्वारा किए गए प्रयासों की प्रशंसा की / बोरी मैमोरियल एजुकेशनल एंड मैडीकल ट्रस्ट के सचिव डॉ. अनूपबोरी ने विद्यार्थियों तथा स्टाफ को बधाई देते हुए कहा कि उनको सभी के ऊपर गर्व है / उन्होंने भविष्य के लिए और मेहनत करने की जरुरत पर भी जोर दिया /
WhatsApp और telegram पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे WhatsApp नंबर 9815505203 / 9592825203 और telegram नंबर 9592825203 को अपने Mobile में Save करके हमारे नंबर पर अपना नाम और शहर लिखकर भेजें /
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए www.facebook.com/ptbnewsonline/
PTB News “शिक्षा” INNOCENT HEARTS STUDENT PLACED AT A SALARY PACKAGE OF 9 LAC PER ANNUM