.
.
PTB News Organizing Camps Placement Drive in Mehr Chand Polytechnic College
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB न्यूज़ “शिक्षा” : उत्तरी भारत के सिरमौर तकनीकी कॉलेज मेहर चंद पॉलिटेक्निक कॉलेज में एशीयन फाइन सिमेंटस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कैंप्स प्लेसमैंट ड्राइव करवाई गई / इसमें सिविल विभाग के कुल 30 से 35 विद्यार्थियों ने भाग लिया / लिखती टैस्ट उपरंत कंपनी की एच.आर.मैडम गीता सचदेवा द्वारा विद्यार्थियों का पर्सनल इंटरव्यू लिया गया / जिसमें से 13 विद्यार्थियों को चयनित किया गया और पांच विद्यार्थियों को वेंटिंग लिस्ट में रखा गया /
.
.
कंपनी के टैकनीकल सेलस के हैड राजीव रामपाल के बताया कि गुरचरण सिंह, नवजोत सिंह, शिवम वेहल, निखिल कुमार, रोहन, प्रभजोत सिंह, रूदराक्स राणा, संचित जसल, विकास शर्मा, अमरीक कुमार, गुरप्रीत सिंह, रोहित कुमार और साहिल विनायक को चयनित किया गया / इन विद्यार्थियों को ट्रेनिंग के दौरान दो लाख बीस हजार रूपए का सलाना पैकज दिया जाएंगा /
.
.
प्रिसिपल डॉ. जगरूप सिंह ने कहा कि मेहरचंद पॉलिटेक्निक कॉलेज उच्च शिक्षा के साथ साथ विद्यार्थियों की प्लेसमैंट के उपर भी जोर दिया जाता है / कॉलेज की कोशिश होती है कि ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों को रोजगार मुहैया करवाए जाए / प्रिसिपल डॉ जगरूप सिंह और सिविल विभाग के मुखी श्री कपिल ओहरी ने कंपनी के माहिरो का धन्यवाद किया और चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी / इस मौके श्री राजीव भाटिया, श्री राजेश और प्रताप चंद प्लेसमैंट अफ्सर उपस्थित थे /
.
.
WhatsApp और telegram पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे WhatsApp नंबर 9815505203 / 9592825203 और telegram नंबर 9592825203 को अपने Mobile में Save करके हमारे नंबर पर अपना नाम और शहर लिखकर भेजें /
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए www.facebook.com/ptbnewsonline/
PTB News Organizing Camps Placement Drive in Mehr Chand Polytechnic College