[smartslider3 slider=7].
[smartslider3 slider=8].
[smartslider3 slider=9].
[smartslider3 slider=10].
[smartslider3 slider=11].
[smartslider3 slider=14].
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB Big Good Morning न्यूज़ हिमाचल / शिमला : हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रहे सड़क हादसों के बाद भी प्रदेश सरकार कोई उचित कदम उठाने को तैयार नहीं है / यही कारन है की प्रदेश में रोजाना सड़क हादसे रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं /
ऐसा ही एक बस हादसा उस समय सामने आया / जब बिलासपुर में घाघस के पास एक निजी कंपनी वॉल्वो बस जोकि तेज गति में आ रही थी के अचानक सड़क पर पलट जाने से बस में सवार करीब 41 लोगों में से 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए व 20 मामूली रूप से घायल हो गए हैं / सभी घायलों को बिलासपुर के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है /
यह भी बताया जा रहा है कि घायलों की सख्यां बढ़ती जा रही है / बताया जा रहा है कि यह बस गुजरात से हिमाचल में घूमने के लिए आई थी और आज सुबह यह बस शिमला से मनाली जा रही थी / फ़िलहाल घटना की सुचना मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस भी पहुंच गई व बचाव कार्य में जुट गई /