.
Jalandhar Doordarshan’s famous former news reader Raman Kumar said for the first time the decision to relax curfew through social media was sad
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर वीडियो)
PTB City न्यूज़ जालंधर : बीते दिन मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा पंजाब में 3 मई के बाद दो सप्ताह और कर्फ्यू बढ़ाने की घोषणा के साथ-साथ सुबह 7 से 11 बजे तक यानि चार घंटे की कर्फ्यु में ढील देने की जो बात कही है, उसको लेकर जालंधर दूरदर्शन के प्रसिद्ध पूर्व न्यूज़ रीडर, डायरैक्टर, स्क्रिप्ट राइटर और प्रोड्यूसर रमन कुमार निराश और आहत नजर आ रहे हैं /
..
इस दौरान उन्होंने पहली बार सोशल मीडिया का उपयोग करते हुए अपनी बात सभी के साथ सांझी करते हुए कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री के फैसले के बाद कहीं हमारा पंजाब बाकि देशों की भांति उन हालातों में ना पहुंच जाये जिनको देखने बाद हमारे पंजाब के मुख्यमंत्री ने सबसे पहले लॉकडाउन और कर्फ्यू लगाने की घोषणा की थी /
.उन्होंने इस दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को यह भी याद दिलाते हुए कहा कि कोरोना वायरस की चेन तोड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च को देश में जनता कर्फ्यु की घोषणा के साथ ही 22 मार्च को देशभर में लॉकडाउन की घोषणा कर दी थी, वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए कर्फ्यू लगा दिया था /
.उन्होंने इस दौरान यह भी कहा कि पंजाब के कैप्टन अमरिंदर सिंह 4 घंटे की ढील वाले फैसले से में बहुत ही निराश और हताश हूँ / उन्होंने कहा कि हम सभी जानते हैं कि आज पूरी दुनिया एक ही बीमारी के साथ लड़ रही है और पंजाब भी इससे अछूता नहीं है / यह कोरोना वायरस आज पुरे देश में भले ही कोरोना पोसिटिव की संख्या लगातार बढ़ रही है फिर भी हालत बाकि देशों से कहीं बेहतर हैं / इसलिए इस ढील वाले फैसले के बारे में दोबारा मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को सोचना चाहिए /
..
हमारे फेसबुक पेज www.facebook.com/ptbnewsonline/ को लाईक करें और अपने शहर और आसपास की खबरें देखें सबसे पहले,
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे WhatsApp नंबर 9592825203 को अपने Mobile में Save करके हमारे नंबर को अपने किसी ग्रुप में एड कर लें ताकि आपको, आपके पारिवारिक सदस्यों को, आपके दोस्तों को भी अपने शहर और आसपास की खबरें अपडेट न्यूज़ मिल सकें /
Jalandhar Doordarshan’s famous former news reader Raman Kumar said for the first time the decision to relax curfew through social media was sad