Terrible accident on Jalandhar Nakodar National Highway DIPS PRO and driver killed on the spot, principal seriously injured
DIPS की PRO व ड्राईवर की हुई मौके पर मौत, प्रिंसिपल गंभीर रूप से घायल,
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर Video)
PTB Big Accident न्यूज़ जालंधर : आज सुबह के समय जालंधर-नकोदर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पड़ते प्रतापपुरा में हुए एक भयानक हादसे में 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई व एक गंभीर रूप से घायल हो गया /
.सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा तेज रफ़्तार HP गैस टैंकर के बेकाबू होकर एक आल्टो कार के ऊपर पलट जाने से हुआ है / इस दर्दनाक हादसे में कार सवार जिसमें 1 लाजपत नगर स्थित महिला जोकि DIPS मेहतपुर ब्रांच की प्रिंसिपल ज्योति शर्मा है गंभीर रूप से घायल हो गई व उनके साथ उनकी कार चला रहा ड्राइवर व स्कूल की ही PRO शैली की इस हादसे में दर्दनाक मौत हो गई /
इस घटना संबंधी जानकारी देते हुए DIPS स्कूल की घायल प्रिंसिपल ज्योति शर्मा ने बताया की रोजाना की तरह व DIPS स्कूल की और जा रही थी और वह पीछे बैठी हुई थी जबकि ड्राइवर गाड़ी चला रहा था और शैली अगली सीट पर बैठी थी कि इसी दौरान सामने से आ रहे तेज रफ़्तार HP के गैस टैंकर बेकाबू हो गया और देखते ही देखते उनकी गाड़ी पर पलट गया /
..
इस हादसे में Dips स्कूल की PRO शैली व ड्राइवर की मौत पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उन्हें घायलवस्था में आसपास के लोगों ने गाड़ी से बड़ी मुश्किल से बहार निकला और अस्पताल में भर्ती करवाया / वहीं इस हादसे में HP गैस टैंकर के ट्रक चालक सहित ट्रक में मौजूद एक अन्य व्यक्ति भी गंभीर रूप से घायल हो गया /
इस घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर एसपी क्राइम रविंदरपाल सिंह संधू व डीएसपी सुरिंदर मौके पर पहुंचे व आसपास लोगों की सहायता से कार में फंसे शवों और घायल महिला को बाहर निकाला / यही नहीं कार टैंकर के नीचे इतनी बुरी तरह से दब चुकी थी की JCB की सहायता से टैंकर को हटाना पड़ा / फ़िलहाल पुलिस का कहना है की घायल महिला का इलाज किया जा रहा है व मामले की जाँच की जा रही है /
.
हमारे फेसबुक पेज www.facebook.com/ptbnewsonline/ को लाईक करें और अपने शहर और आसपास की खबरें देखें सबसे पहले,
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे WhatsApp नंबर 9592825203 को अपने Mobile में Save करके हमारे नंबर को अपने किसी ग्रुप में एड कर लें ताकि आपको, आपके पारिवारिक सदस्यों को, आपके दोस्तों को भी अपने शहर और आसपास की खबरें अपडेट न्यूज़ मिल सकें /
Terrible accident on Jalandhar Nakodar National Highway DIPS PRO and driver killed on the spot, principal seriously injured