9th R.C.Chopra Moot Court Competition by St Soldier Law College
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB न्यूज़ “शिक्षा” : सेंट सोल्जर लॉ कॉलेज द्वारा 2 दिवसीय 9वें आर.सी. चोपड़ा मूट कोर्ट प्रतियोगिता का वर्चुअल आयोजन किया गया जिसके पहले दिन का उद्घाटन पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट के पूर्व जज और चेयरमैन पुलिस कंप्लेंट अथॉरिटी चंडीगढ़ जस्टिस महावीर सिंह चौहान द्वारा किया गया /इस प्रतियोगिता में देश की 13 राज्यों की 32 टीमों ने भाग लिया /
. .सेंट सोल्जर ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन श्रीमती संगीता चोपड़ा, एम.डी प्रो.मनहर अरोड़ा, कैंपस डायरेक्टर डॉ.वीणा दादा, कॉलेज डायरेक्टर डॉ.सुभाष शर्मा ने मेहमानों और प्रतिभागी टीमों का स्वागत किया / इस के अतिरिक्त स्टूडेंट कोऑर्डिनेटर मानवी ने सभी को रूल्स बताये और टीचर कोऑर्डिनेटर प्रो.संदीप रानी ने सभी को राउंड्स की जानकारी दी /
.प्रतियोगिता के पहले दिन प्रिलिमिनारी, प्री-क्वार्टर फाइनल और क्वार्टर फाइनल राउंड्स का आयोजन किया गया / जिनकी जजमेंट सीनियर एडवोकेटस और विभिन्न यूनिवर्सिटीज के लॉ टीचर्स डॉ.जसपाल सिंह, डॉ.पवन भाटिया, डॉ.अमन चीमा, डॉ.ए.के शर्मा, डॉ.मनोज कुमार शर्मा, डॉ.कोमल मेहता, डॉ.रतनदीप, एडवोकेट हरनेक सिंह, डॉ.विनोद शर्मा, एडवोकेट देविंदर गुप्ता, राहुल रामपाल, आभा नागर आदि द्वारा की गई /
.
.इस प्रतियोगिता के दूसरे दिन सेमि-फाइनल और फाइनल राउंड करवाए जायेगें / अपने उद्घाटन भाषण में, जस्टिस चौहान ने कॉलेज मैनेजमेंट की प्रशंसा की और आने वाले समय के वकीलों और जजों की कम्युनिकेशन और आलेखन स्किल्स को तेज करने में मूट कोर्ट प्रतियोगिताओं के महत्व को रेखांकित किया /
.सफल वकील बनने के टिप्स देते हुए जस्टिस चौहान ने उन्हें कोर्ट रूम में विनम्र से रहने, भावनाओं को नियंत्रित करने, समझाने और जज को लेक्चर न देने की सलाह दी क्योंकि कोर्ट रूम ड्रामा स्टेज नहीं है / जस्टिस चौहान ने कहा कि एडवोकेसी बिल गेट्स को कंप्यूटर बेचने जैसा है / उन्होंने भाग लेने वाली टीमों को शुभकामनाएं दीं / अकादमिक डीन प्रो.सिमी थिंद ने वोट ऑफ़ थैंक्स किया /
.
हमारे फेसबुक पेज www.facebook.com/ptbnewsonline/ को लाईक करें और हमारे Youtube Channel https://www.youtube.com/ptbnewsonline/ को Subscribed करें और अपने शहर और आसपास की खबरें देखें सबसे पहले,
साथ ही आप हमारे Telegram नंबर 9815505203 पर न्यूज़ Updates पाने और WhatsApp नंबर 9592825203 पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर को अपने Mobile में Save करके या तो हमारे नंबर को अपने किसी ग्रुप में एड कर लें ताकि आपको, आपके पारिवारिक सदस्यों को, आपके दोस्तों को भी अपने शहर और आसपास की खबरें न्यूज़ मिल सकें या फिर हमें अपना पूरा नाम, शहर का नाम और इलाका जरूर लिखकर भेजें ताकि हम आपके नाम को Save करके किसी ग्रुप में एड कर सकें,
9th R.C.Chopra Moot Court Competition by St Soldier Law College