PTB Big न्यूज़ जालंधर : जालंधर शरह के सर्वोदय अस्पताल में करोड़ों के घोटाले में नामजद डॉ. पंकज त्रिवेदी को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट से अंतरिम जमानत मिल गई है / यह जमानत जज लिसा गिल ने मंजूर की है, लेकिन शिकायकर्ता को 7 जनवरी को इस केस से जुड़े सभी दस्तावेज पेश करने के आदेश दिए गए हैं, जिसके बाद मामले की सुनवाई 28 जनवरी को होगी /
आपको यह भी बता दें कि थाना नई बारादरी में सर्वोदया अस्पताल की पार्टनरशिप में पैसे की गड़बड़ी और धोखाधड़ी को लेकर न्यूरो सर्जन डॉ. पंकज त्रिवेदी, नर्स हरजीत कौर रूबी और स्टाफ मेंबर साहिल पर IPS की धारा 406, 420, 465, 467, 468, 471 और 120-B के तहत मामला दर्ज किया गया था / आरोप है कि डॉ. त्रिवेदी ने एक साजिश के तहत मैनेजमेंट के साथ फर्जी रसीदें व बिलिंग के जरिये 4.72 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की है /
इस दौरान पुलिस कमिश्नर नौनिहाल सिंह ने जांच आर्थिक अपराध शाखा को सौंप दी थी, ताकि केस से जुड़े सारे फैक्ट सामने आ सकें / बता दें कि सर्वोदय अस्पताल का निर्माण साल 2010 में शुरू किया था, जबकि जून, 2017 में यहां मरीजों का इलाज शुरू हो गया था /
सर्वोदय अस्पताल में 10 पार्टनर थे, लेकिन पिछले कुछ समय से अस्पताल को मुख्य तौर पर चार डॉक्टर ही चला रहे हैं / सर्वोदया अस्पताल के पार्टनर मास्टर तारा सिंह नगर के रहने वाले 56 साल के डॉ. कपिल गुप्ता ने 8 जुलाई को पुलिस कमिश्नर को धोखाधड़ी की कंप्लेंट की थी /