PTB Big Political जालंधर : मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी आज यानि शुक्रवार को जालंधर दौरे पर हैं / PAP काम्प्लेक्स में अपने पुलिस जवानों को संबोधित करने के बाद सीधे श्री गुरु रविदास धाम में CM चन्नी पहुंच चुके हैं और श्री गुरु रविदास धाम में माधा टेकने के बाद उन्होंने कुछ देर पहले ही अकाली दल के नेता सेठ सतपाल मल को कांग्रेस में शामिल करवाया कर जालंधर की राजनीती में भूचाल ला देने का काम किया है /
यही नहीं इस दौरान उनके साथ जालंधर पश्चिमी से विधायक सुशील रिंकू, शाहकोट के विधायक लाडी शेरोवालिया, कांग्रेस नेता मेजर सिंह, सीनियर डिप्टी मेयर सुरिंदर कौर समेत कई नेता मौजूद हैं / आपको बता दें कि सेठ सतपाल मल पहले कांग्रेस में ही थे लेकिन 2017 के चुनाव से पहले वह अकाली दल में शामिल हो गए थे / उन्हें करतारपुर से टिकट दी थी, लेकिन वह चुनाव हार गए थे /
आपको बता दें कि इस बार अकाली दल ने उनकी टिकट काट दिए जाने के बाद से ही सेठ सतपाल मल अकाली दल से नाराज चल रहे थे / जिसके बाद उन्होंने कांग्रेस का आज हाथ थाम लिया है / आपको यह भी बता दें कि CM चन्नी श्री गुरु रविदास धाम से सीधे वह अर्बन एस्टेट फेस वन में लुभाना भवन का नींवपत्थर रखेंगे और इसके बाद सीधे वह सचखंड डेरा सचखंड बल्लां जाएंगे /