PTB Big न्यूज़ चंडीगढ़ : आज यानि मंगलवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपने ही कैबिनेट मंत्री जिनके पास स्वास्थ्य विभाग था के खिलाफ बड़ी करवाई करते हुए / विजय सिंगला को कैबिनेट पद से बर्खास्त कर दिया है /
यह करवाई खुद मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत मान द्वारा तब की गई जब उनको यह पुख्ता जानकारी मिली की विजय सिंगला काम करवाने के बदले 1 प्रतिशत कमीशन की मांग कर रहे हैं / यही नहीं उन्होंने पुलिस विभाग को विजय सिंगला के खिलाफ मामला दर्ज करने के भी आदेश दे दिए हैं /
यही नहीं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने यह भी कहा कि अपने ही मंत्री के खिलाफ किये जा रहे इस गंभीर मामले का खुलासा कोई और नहीं वह खुद इस लिए कर रहे हैं ताकि अन्य को भी सबक मिल सके जबकि इस मामले के बारे में ना तो विरोधी पार्टियों को पता था और ना ही मीडिया को इस बात की जानकारी थी /