PTB Sad न्यूज़ चंडीगढ़ : पंजाबी अदाकारा बिन्नू ढिल्लों को गहरा सदमा पहुंचा है। उनके पिता स. हरबंस सिंह ढिल्लों का निधन हो गया है। इस बात की जानकारी बिन्नू ढिल्लों ने सोशल मीडिया पर सांझी की है।
बिन्नू ढिल्लों ने एक तस्वीर सांझी करते लिखा कि हमारे आदरणीय पिता जी स. हरबंस सिंह ढिल्लों जी आज अपनी संसारिक यात्रा पूरी करके गुरुचरणों में जा बिराजे हैं। उनके अंतिम संस्कार की रस्म रामबाग धीरू में आज यानि 25 मई, 2022 को दोपहर 12 बजे की जाएगी।
आपको यह भी बता दें कि यह पोस्ट बिन्नू ढिल्लों ने कल यानि 24 मई को सांझी की है, जिसका आज अंतिम संस्कार होगा। इस तस्वीर की कैप्शन में बिन्नू ढिल्लों ने लिखा कि बहुत सारा प्यार पिता जी। आपकी हमेशा याद आयेगी। आपको यह भी ’बता दें कि पिता से पहले इसी साल 10 फरवरी को बिन्नू ढिल्लों के माता नरिन्दर कौर का निधन हुआ था।