PTB News

Latest news
जालंधर, एक दिन पहले जालंधर सेंट्रल से विधायक रमन अरोड़ा की सुरक्षा सरकार ने ली वापिस, आज खासम खास को ... सेंट सोल्जर ग्रुप के छात्रों ने पीएसईबी कक्षा बाहरवीं के नतीजों में ग्रुप का नाम किया रोशन, आईवी वर्ल्ड स्कूल की ओर से सभी मेधावी छात्रों को कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में शानदार ... पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर के कॉमर्स क्लब द्वारा सत्र 2024-25 के लिए सम्मान समारोह का आ... बड़ी ख़बर, पाकिस्तान ने छोड़ा BSF जवान, गलती से बॉर्डर पार करने पर पाकिस्तानी रेंजर्स ने था पकड़ा, इनोसेंट हार्ट्स में दसवीं की परीक्षा में लाइशा सारंगल व रिजुल मित्तल 98% अंक लेकर रहे प्रथम, इनोसेंट हार्ट्स में दसवीं की परीक्षा में लाइशा सारंगल व रिजुल मित्तल 98 % अंक लेकर रहे प्रथम : 27 वि... जालंधर सेंट्रल हल्के से विधायक रमन अरोड़ा की सिक्योरिटी पंजाब सरकार ने ली वापिस, इस मामले में पुलिस क... आईवी वर्ल्ड स्कूल के छात्रों ने कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम में रचाई सफलता की नई इबारत, इनोसेंट हार्ट्स के विद्यार्थियों का सी.बी.एस.ई 12वीं कक्षा का शानदार परिणाम : तृषा अरोड़ा ने 99% अंक...
Translate

जालंधर में नशे से हुई नौजवान की मौत के बाद लोगों ने लगा दिया थाने में ताला,

youth died due intoxication goraya family created ruckus front police station Jalandhar

PTB City न्यूज़ जालंधर : पंजाब में नशे का कारोबार इस तरह पनप चूका है कि इसकी जद में आकर अभी तक कई नौजवान अपनी जान गवा चुके हैं। ऐसे में एक और नौजवान की नशे के कारण जान चली गई। गत दिन पहले गांव धुलेता में नशे से नौजवान की मौत हो गई, जिसके विरोध में अब गांववासियों ने गोराया थाने के अधीन पड़ती चौकी को बाहर से ताला जड़ दिया। लोगों का रोष देख पुलिस के भी हाथ-पांव फूल गए। वहीं गुस्साएं गांववासियों ने पुलिस चौकी के समक्ष धरना प्रदर्शन जारी कर दिया।

गांव वासियों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर भड़ास निकालते हुए कहा कि गांव में सरेआम नशा बिक रहा है और तस्कर धड़ल्ले से व्यापार कर रहे हैं। तस्कर नौजवानों को नशे के दलदल में धकेल रहे हैं और माहौल दिन-प्रतिदिन बिगड़ता जा रहा है। वहीं गावंवासियों का प्रदर्शन देख फिल्लौर डीएसपी सहित गोराया थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत करवाने का प्रयास किया, लेकिन सभी का गुस्सा सांतवें आसमान पर था।

मृतक युवक के परिजन व गावंवासियों ने कहा कि पुलिस प्रशासन को नशे के तस्करों के बाबत सब पता है, लेकिन वह मूकदर्शक बन तमाशा देख रहे हैं, जिनसे तस्करों के हौसले और भी बुलंद होते जा रहे हैं। देर रात तक चले इस रोष प्रदर्शन को शांत करवाने में पुलिस प्रशासन भी असफल पेश आया।

प्रदर्शनकारियों का कहना था कि गत फरवरी में पुलिस को नशा तस्करों के बारे में पूरी डिटेल नाम सहित दी गई थी मगर इस पर कोई कार्रवाई नहीं की, जिसका खामियाजा युवक को जान देकर गवाना पड़ा। परिवार अब इंसाफ की गुहार लगा रहा है। इस दौरान डीएसपी फिल्लौर हरलीन सिंह ने माहौल को शांत करवाने के लिए यह तक कह डाला कि

उनके होते हुए अब गांव में तस्कर अपने मनसूबों में कभी कामयाब नहीं होंगे और गांव में नशा नहीं बिकने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर किसी व्यक्ति को नशे की लत लग चुकी है तो उसके लिए भी पुलिस हमेशा खड़ी है और उसका इलाज तक करवाएगी। मगर गुस्साएं लोगों ने एक ना सुनी और देर रात तक पुलिस चौकी के बाहर प्रदर्शन जारी रहा।

Latest News