PTB Big Political न्यूज़ दिल्ली : दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर नेताओं के दलबदल का सिलसिला जारी है। चुनाव की तारीख घोषित होने के बाद या टिकट बंटवारे के वक्त अक्सर नेताओं के एक-दूसरे के दल में शामिल होने की खबरें आती रहती हैं, लेकिन इस बार MCD चुनाव की तारीख नजदीक आने के बावजूद यह सिलसिला थम नहीं रहा है।
इस दौरान जानकारी मिली है की बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हो रहे हैं। दूसरी तरफ इस चुनाव में बीजेपी के बागी नेता आप पर भरोसा जता रहे हैं, जो बीजेपी को कड़ी टक्कर दे रही है. अब देखना होगा कि ये बागी नेता आखिरी समय में दूसरी पार्टियों का नेतृत्व कर पार्टी में जान फूंकने में कितना कामयाब होते हैं।
जहां रविवार को पार्टियों के बड़े नेता प्रचार के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक देते हैं। चुनाव प्रचार के लिए शीर्ष नेता मैदान में आ गए हैं। इसके साथ ही पार्टियों के टूटने का सिलसिला भी चलता रहा। आम आदमी पार्टी के 200 से ज्यादा कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हुए, जिसमें संगठन मंत्री अजीत सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष मुहम्मद जावेद सिद्दीकी,
आम आदमी पार्टी के काश्तकार विंग के प्रदेश अध्यक्ष राज कुमार गुप्ता समेत अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए। इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने सभी कार्यकर्ताओं का स्वागत किया और उन्हें पार्टी के प्रति तन-मन से समर्पित रहने की कामना की।