PTB Big Political न्यूज़ नकोदर / जालंधर (एडिटर-इन-चीफ) राणा हिमाचल : जालंधर उपचुनाव में आम आदमी पार्टी(आप) के उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू ने मंगलवार को हलका नकोदर में हजारों कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ बड़ी पदयात्रा निकाली। इस दौरान उनके साथ हल्का नकोदर से आप विधायक इंदरजीत कौर मान भी साथ रहीं।
पदयात्रा के दौरान उन्होंने बाबा परगटनाथ रहीमपुर उगीवाले मंदिर में माथा टेका और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। आप उम्मीदवार ने उगी से लेकर शंकर, नूरमहल और तलवन होते हुए बिलगा तक पैदल यात्रा की एवं स्थानीय लोगों से रूबरू हुए।
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने आप उम्मीदवार को जगह-जगह माला पहनाकर और फूल बरसा कर स्वागत किया। यात्रा के दौरान आम लोगों के बीच भी सुशील रिंकू और आम आदमी पार्टी के प्रति काफी उत्साह देखने को मिला।
लोगों को संबोधित करते हुए सुशील रिंकू ने कहा कि जालंधर के हर वर्ग के लोगों के बीच आम आदमी पार्टी के प्रति भारी उत्साह है। इस बार जालंधर इतिहास रचेगा। लोग विधानसभा चुनाव की तरह इस चुनाव में भी पारंपरिक पार्टियों को हराकर आम आदमी पार्टी को मौका देंगे।