PTB Big Political न्यूज़ जालंधर : पंजाब-हरियाणा की सीमा पर घग्गर दरिया में आए उफान से लोगों का काफी नुकसान हुआ है। सीमा पर पड़ते चंदपुरा बांध में दरार आ जाने के बाद मानसा के सरदूलगढ़, साधुगढ़ इलाकों में बाढ़ के हालात बने हुए हैं। लोगों के घरों से लेकर खेत-खलियान सब पानी में डूबे हुए हैं। हालांकि अब जलस्तर में थोड़ी कमी आई है। ऐसे हालात में शिरोमणि अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर बादल ने मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है।
बठिंडा की सांसद हरसिमरत कौर बादल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपना एक वीडियो संदेश डाला है। उन्होंने अपने मैसेज में कहा है कि अब घग्गर नदी का जलस्तर नीचे जाना शुरू हो गया है। मानसा जिले में भी जो बाढ़ का पानी लगातार बढ़ रहा था, वह कम हुआ है। बाढ़ प्रभावित लोगों को कहा है कि घरों-दुकानों में घुसे पानी के लिए किसी को पंप चाहिए तो वह उनके मानसा दफ्तर में संपर्क करें।
सांसद हरसिमरत कौर बादल ने अपना एक नंबर भी जारी किया है। साथ ही लिखा है कि यदि किसी को कोई मदद की जरूरत है तो वह बेझिझक उस नंबर पर संपर्क कर सकता है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि उनकी छोटी-सी सेवादार हर समय उनकी सेवा में हाजिर है। बता दें कि बाढ़ से पहले हरसिमरत कौर ने चंदपुरा का दौरा भी किया था और प्रशासन को अलर्ट भी किया था, लेकिन प्रशासन ने गंभीरता नहीं दिखाई।