PTB News

Latest news
जालंधर, एक दिन पहले जालंधर सेंट्रल से विधायक रमन अरोड़ा की सुरक्षा सरकार ने ली वापिस, आज खासम खास को ... सेंट सोल्जर ग्रुप के छात्रों ने पीएसईबी कक्षा बाहरवीं के नतीजों में ग्रुप का नाम किया रोशन, आईवी वर्ल्ड स्कूल की ओर से सभी मेधावी छात्रों को कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में शानदार ... पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर के कॉमर्स क्लब द्वारा सत्र 2024-25 के लिए सम्मान समारोह का आ... बड़ी ख़बर, पाकिस्तान ने छोड़ा BSF जवान, गलती से बॉर्डर पार करने पर पाकिस्तानी रेंजर्स ने था पकड़ा, इनोसेंट हार्ट्स में दसवीं की परीक्षा में लाइशा सारंगल व रिजुल मित्तल 98% अंक लेकर रहे प्रथम, इनोसेंट हार्ट्स में दसवीं की परीक्षा में लाइशा सारंगल व रिजुल मित्तल 98 % अंक लेकर रहे प्रथम : 27 वि... जालंधर सेंट्रल हल्के से विधायक रमन अरोड़ा की सिक्योरिटी पंजाब सरकार ने ली वापिस, इस मामले में पुलिस क... आईवी वर्ल्ड स्कूल के छात्रों ने कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम में रचाई सफलता की नई इबारत, इनोसेंट हार्ट्स के विद्यार्थियों का सी.बी.एस.ई 12वीं कक्षा का शानदार परिणाम : तृषा अरोड़ा ने 99% अंक...
Translate

पंजाब का ADGP बन कर शातिर ठग ने जालंधर के ट्रैवल एजेंट से ठगे 5.76 लाख रूपये,

vicious-thug-posing-as-adgp-of-punjab-duped-travel-agent-vijay-singh-dogra-of-travel-experts-vacations-pvt-ltd-of-rs-6-lakh

PTB Crime न्यूज़ जालंधर / मोहाली : पंजाब में मोहाली पुलिस ने क्रिकेटर ऋषभ पंत के नाम ठगी करने के वाले 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस बार उन्होंने चंडीगढ़ के एडीजीपी अलोक कुमार बन कर जालंधर के एक ट्रैवल एजेंट से लाखों रुपए की ठगी की थी। लेकिन ट्रैवल एजेंट की शिकायत पर जब मोहाली पुलिस ने जांच की तो फरीदाबाद सेक्टर-17 निवासी निरनाथ उर्फ मृणांक और पानीपत निवासी राघव गोयल हत्थे चढ़ गए।

ठगों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि जालंधर के ट्रैवल एजेंट विजय सिंह डोगरा से 5.76 लाख की ठगी करने से पहले वह मुंबई में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ऋषभ पंत से भी धोखाधड़ी कर चुका है। पकड़े गए ठग निरनाथ उर्फ मृणांक सिंह ने पूछताछ में बताया है कि उसने क्रिकेटर ऋषभ पंत से 1.63 लाख रुपए की ठगी की थी। उसके खिलाफ मुंबई में केस दर्ज हुआ था और वह जमानत पर छूट कर आया था।

जालंधर के बीएमसी चौक के पास ट्रैवल एक्सपर्ट्स वैकेशंस प्राइवेट लिमिटेड नाम से ऑफिस चलाने वाले विजय सिंह डोगरा ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि उसे फोन आया कि वह एडीजीपी चंडीगढ़ आलोक कुमार बोल रहा है। उसे चंडीगढ़ से दिल्ली फ्लाइट की टिकटें और वहां पर होटल में कमरा बुक करवा दें। विजय सिंह ने टिकट भी भेज दी और कमरा भी बुक करवा दिया।

vicious-thug-posing-as-adgp-of-punjab-duped-travel-agent-vijay-singh-dogra-of-travel-experts-vacations-pvt-ltd-of-rs-6-lakh

ठगों ने जब देखा कि विजय उनके जाल में फंस गया है तो उन्होंने दोबारा फिर से एडीजीपी आलोक कुमार बनकर फोन किया और कहा कि उसे पैसों की जरूरत है वह उनके खाते में पैसे जमा करवा दे। ठगों ने कई बार खाते में पैसे डलवाए और कहते रहे है कि वह पैसे वापस कर देंगे। जब विजय ने देखा कि पैसा लाखों में हो गया तो उन्होंने जिस नंबर से काल आती थी उस पर फोन किया।

आगे से ठगों ने ने उन्हें मोहाली में बुला लिया और कहा कि वह अपने पैसे ले जाए। विजय ने कहा कि मोहाली में पहुंच कर जब फोन किया तो ठगों ने कहा कि वह फेज-9 क्रिकेट स्टेडियम के पास आ जाए। जब वहां पर पहुंचा और फोन किया तो आगे से जवाब मिला कि कोई जरूरी केस आ गया है। उसे इमरजेंसी में जाना पड़ रहा है। हो सके तो 50 हजार उसके खाते में और डाल दें वह सारे पैसे वापस कर देगा।

ट्रैवल एजेंट विजय ने 50 हजार और डाल दिए। इसके बाद वह चंडीगढ़ गए और जब एडीजीपी आलोक कुमार के बारे में पता किया तो मालूम हुआ कि चंडीगढ़ में तो इस नाम का कोई अधिकारी ही नहीं है। इसके बाद उन्होंने मोहाली की फेज-8 थाना में अपनी शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने जिन नंबरों से काल आती थी उन्हीं के सहारे अपने हाथ ठगों की गरेबान कर पहुंचाए।

Latest News

Latest News