PTB Crime न्यूज़ होशियारपुर : पोंग और भाखड़ा डैम से अतिरिक्त पानी छोड़े जाने के बाद पंजाब के कई जिले जलमग्न हो गए। होशियारपुर जिले में ब्यास नदी और रूपनगर जिले में सतलुज नदी के पास के कई गांवों में बाढ़ जैसा हालात पैदा हो गए हैं। ग्रामीणों को सुरक्षित बाहर निकालने से एनडीआरएफ की टीमें भी तैनात की गई हैं। वहीं, गुरदासपुर में जिला प्रशासन ने भी निचले इलाकों और ब्यास नदी के किनारे रहने वाले लोगों को भी सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा है।
सरकार ने गुरदासपुर, अमृतसर, होशियारपुर, कपूरथला और तरनतारन जिलों के लोगों से ब्यास के आसपास न जाने की सलाह दी है। अधिकारियों ने कहा कि होशियारपुर में पोंग बांध जलाशय से पानी छोड़े जाने के कारण तलवाड़ा, हाजीपुर, दसुया, टांडा और मुकेरियां गांवों के कई खेतों में बाढ़ आ गई। उन्होंने बताया कि ब्यास नदी के पास स्थित निचले गांवों, खेतों और कुछ घरों में पानी घुस गया है।
जानकारी के अनुसार हाजीपुर ब्लॉक का बील सरियाना गांव दो-तीन फीट पानी में डूबा हुआ है, जिससे कुछ ग्रामीणों को पुरोचक के एक गांव के गुरुद्वारे में विस्थापित होने के लिए मजबूर होना पड़ा है। हाजीपुर क्षेत्र के पट्टी नाम नगर, हंडोवाल, उलाहा, ढाडे करवाल और पट्टी नवे घर गांवों और तलवाड़ा ब्लॉक के चंगरवान, चकमीरपुर और सथवान की कृषि भूमि जलमग्न हो गई है।