PTB Big न्यूज़ जालंधर : जालंधर के ट्रैवल एजेंट ने यूरोपियन देश इटली में सेटल करवाने के नाम पर फ्रॉड कर दिया। ट्रैवल एजेंट ने लाखों रुपए भी लिए और फिर युवक को लीबिया में फंसा दिया। करीब 5 माह तक उसे लीबिया में बंधक बनाकर रखा गया। पीड़ित परिवार द्वारा मामले की शिकायत देहात के थाना भोगपुर की पुलिस को दी गई है। अब पुलिस के जांच के दायरे में भोगपुर का एक ट्रैवल एजेंट है।
. .भारत लौटे गुरप्रीत के मुताबिक उनके साथ वहां करीब 17 अन्य भारतीय विदेश में फंसे हुए थे। जिसे भारत सरकार और सामाजिक कार्यकर्ता विक्रम साहनी द्वारा की गई कोशिश के बाद निकलवाया गया। भोगपुर के गांव भटनूरा के रहने वाले गुरप्रीत सिंह ने एसएसपी मुखविंदर सिंह भुल्लर को शिकायत देकर मामले में केस दर्ज करने की जांच की है। पीड़ित द्वारा दी गई शिकायत में कहा गया है कि वह 24 जनवरी को भोगपुर के ही एक ट्रैवल एजेंट के झांसे में आकर विदेश गया था।
.
.जिसे इटली भेजा जाना था। मगर आरोपी ने उसे लीबिया पहुंचा कर फंसा दिया। पीड़ित के मुताबिक आरोपियों ने पहले उसे दुबई भेजा और वहां से लीबिया में ले जाकर फंसा दिया। वहां के एजेंट ने उन्हें माफिया के हवाले कर दिया था। माफिया ने उन्हें पांच महीने तक परेशान किया और कई बार पीटा। उसके परिजनों को धमकाया और पैसे की मांग की।
. .पीड़ित ने कहा- माफिया को घर से मांगवाकर करीब 8 लाख रुपए दिए गए थे। मगर आरोपी फिर भी मारपीट करते और धमकाते थे। गुरप्रीत ने कहा कि उसने किसी तरह माफिया से अपनी जान बचाई, लेकिन लीबियाई पुलिस ने उसे पकड़ लिया। जिसके बाद उन्हें दो महीने जेल में बिताने पड़े। वह 17 अन्य भारतीयों के साथ हर दिन विभिन्न समस्याओं का सामना कर रही थी।
.