इस खबर के बाद जालंधर की Immigration Industry से जुड़े Visa Expert का क्या है कहना,
PTB Big न्यूज़ कनाडा / जालंधर (एडिटर-इन-चीफ) राणा हिमाचल : सुबह से ही देश के प्रतिष्ठित न्यूज़ चैनल से लेकर सोशल मीडिया के माधयम से खबरों का आदान प्रदान करने वाले मीडिया ग्रुप लगातार Canada Study Visa को लेकर खबर लगा रहे हैं, जिसमें लिखा गया है की विदेश जाने वाले छात्रों को बड़ा झटका? लेकिन आपको हम यह भी बता दें की यह उन विद्यार्थियों के लिए ख़ुशी की बात है जो विदेश में स्टडी वीजा पर कनाडा जाने के इच्छुक छात्रों के लिए अहम खबर सामने आई है।
.मिली जानकारी के अनुसार कनाडा जाकर पढ़ाई करने वाले अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए कनाडा सरकार ने चुपचाप नए दिशा-निर्देश जारी कर बड़ा झटक दिया है, लेकिन-लेकिन यह उन विद्यार्थियों को झटका है जो विद्यार्थी कम GIC में विदेश तो चले जाते हैं लेकिन वहां जाकर पढ़ाई करने की बजाए हुलड़बाजी या गलत कामों में लिप्त होकर अपना भविष्य तो ख़राब करते ही हैं साथ ही उनकी वजह से बढ़ने वाले विद्यार्थी जो अपना भविष्य सवारने के लिए विदेश जाते हैं उनके लिए भी मुसीबत खड़ी करते हैं।
.
इस मामले में अधिक जानकारी देते हुए जालंधर के Visa Expert Manpreet Singh Gaba जोकि पिछले कई सालों से Best Immigration Consultant के नाम से अपनी Immigration Company Gaba Building opposite Bus stand Jalandhar में चला रहे हैं का कहना है कि कनाडा सरकार के इस फैसले की हम सराहना करते हैं, उन्होंने आगे बताया कि Canada सरकार ने 1 जनवरी, 2024 को आने वाले अंतर्राष्ट्रीय छात्रों के लिए वित्तीय जीवन आवश्यकताओं को दोगुना कर दिया है।
.
Manpreet Singh Gaba ने आगे कहा कि अब नए बदलाव के तहत छात्रों को रहने और शिक्षा की कुल लागत का आधा हिस्सा कागजों पर साबित करना होगा, जबकि पहले यह राशि विद्यार्थियों की शिक्षा के स्तर के आधार पर तय की जाती थी। Visa Expert Manpreet Singh Gaba ने उदाहरण देते हुए कहा कि ग्रैजुएट छात्रों को सालाना $10,000 का प्रबंधन करना पड़ता था, लेकिन नए नियमों के तहत अब सभी छात्रों को सालाना 15,000 डॉलर की व्यवस्था करनी होगी।
.
वहीं इस मामले में अधिक जानकारी देते हुए Visa Expert MP Singh जोकि Persona Consultants Pvt Ltd के नाम से BSF chowk, Jalandhar में अपनी Immigration Compnay चलाते हैं का कहना है की कनाडा सरकार यानि Justin Trudeau की सरकार ने जो यह फैसला लिया है उससे Canada में रह रहे लोगों के साथ-साथ विदेश में जाने वाले पंजाब व अन्य राज्यों के विद्यार्थियों का भविष्य उज्जवल होगा।
.MP Singh ने मुताबिक उनका मानना है कि जो विद्यार्थी सच में शिक्षा हासिल करने के लिए विदेश जाना चाहते हैं उनको Canada की धरती पर एक साफ सुथरा माहौल मिलेगा। हुलड़बाजों की वजह से देश भर में बदनाम हुए पंजाब, हरियाणा के विद्यार्थों को खासकर अच्छी प्रोफाईल वाले विद्यार्थियों को Canada Embassy जल्दी Visa दे सकेगी। उन्होंने कहा कि अब छात्रों को यह दिखाना होगा कि उनके पास ट्यूशन और यात्रा खर्च के अलावा 20,635 कनाडाई डॉलर (लगभग 15,181 अमेरिकी डॉलर) हैं, जो लगभग 12 लाख 66 हजार भारतीय रुपए बनता है, जोकि कर्ज के बिना है।
.ऐसे विद्यार्थियों का विदेश जाने के बाद पढ़ाई में ध्यान लगेगा ओर वह विदेश में रहकर अपने परिवार का ओर अपने देश का नाम रोशन करने में बड़ा जोगदान दे सकते हैं इस नए फैसले से पंजाबियों सहित पूरी दुनिया के वह चंद विद्यार्थी जरूर प्रभावित होंगे, लेकिन कम से कम पैसों की तंगी की वजह से ना तो कोई विद्यार्थी परेशान होकर आत्महत्या जैसा कदम उठाएगा ओर ना ही अपने परिवार को पैसों के लिए तंग परेशान करेगा।
.
वहीं इस मामले में जालंधर के Visa Expert Sukhchain Singh Rahi जोकि RS Global Immigration के नाम से Jalandhar में कई सालों से अपनी immigration Company चला रहे हैं जिनका कारोबार पंजाब के अन्य जिलों से लेकर Canada में फैला हुआ है का कहना है कि Canada सरकार के इस फैसले से immigration Companies चलाने वाले कारोबारी जो पूरी ईमानदारी के साथ इस काम को पिछले कई सालों से कर रहे हैं, परेशान व हैरान नहीं हुए, बल्कि सभी को ख़ुशी है कि Canada सरकार का यह फैसला देर आए दुरुस्त आए की उदाहरण की तरह है।
.उनका कहना है कि अंतरराष्ट्रीय छात्रों को वहां रहने और पढ़ाई करने के लिए पहले से ज्यादा पैसे खर्च जरूर करना पड़ेंगे, लेकिन वह उनका भविष्य सवार सकता है। इसके साथ ही मजबूत वित्तीय पृष्ठभूमि भी दिखानी होगी। कनाडा के इमीग्रेशन, रिफ्यूजी और सिटीजनशिप मंत्री मार्क मिलर ने इस बदलाव की घोषणा से ज्यादातर Immigration Compnaies चलाने वाले खुश हैं। Visa Expert Sukhchain Singh Rahi का यह भी कहना है कि उन विद्यार्थियों के लिए यह एक बड़ी नसीहत है जो विदेश तो जाना चाहते हैं लेकिन करना कुछ नहीं चाहते, जिसका फायदा कुछ देश भर में ठगी कर कारोबार करने वाले फ्रॉड Immigration Agent उठाते हैं, जिनकी वजह से अच्छे Immigration कारोबारियों को भी उसी नजर से सभी देखने लगते हैं।
.
इस मामले में अधिक जानकारी देते हुए Visa Expert Saurav Bajaj जोकि IES Immigration Model Town Jalandhar में कई सालों से अपनी Immigration Company चला रहे हैं का Canada सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए बताया कि अन्य देशों की तुलना में कनाडा में शिक्षा सस्ती थी और रहना-खाना भी सस्ता था। कनाडा के सबसे बड़े विश्वविद्यालय अमेरिका और यूरोप के शीर्ष विश्वविद्यालयों की तुलना में आधी फीस लेते हैं। कनाडा में पढ़ाई की लागत पाठ्यक्रम पर निर्भर करती है। इसी तरह साल में रहने का खर्च करीब भी लाखों में होता था। यहां छात्र पढ़ाई के साथ-साथ काम भी कर सकते हैं, लेकिन अब वहां आने वाले छात्रों ओर उनके परिजन जो खुद चाहते हैं उनके बच्चे सच में पढ़ाई कर कामयाब हों उनको इस फैसले का स्वागत करना होगा ताकि वह कम ख़र्च की वजह से किसी के बहकावे में आकर अपना भविष्य ना खराब कर लें।
.