PTB न्यूज़ “शिक्षा” : आईवी वर्ल्ड स्कूल,जालंधर में किडंरगार्टन के छात्रों के लिए विज्ञापन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सब नन्हें छात्रों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। सब बच्चे रंग-बिरंगी पोशाकों में सज कर आए। नन्हें छात्रों ने विभिन्न-विभिन्न विषयों पर विज्ञापनों का प्रचार किया।
. ..
उन्होंने टूथपेस्ट, हैंड सैनिटाइज़र,डिटर्जेंट,पेय पदार्थो आदि पर विज्ञापनों का प्रस्तुतिकरण कर अपनी कला का प्रदर्शन कर इनके उत्कृष्ट प्रयोग हेतु संदेश दिया।इस प्रतियोगिता का लक्ष्य छात्रों के आत्मविश्वास को बढ़ावा
. .वासल एजुकेशनल सोसाइटी के प्रधान श्री के.के वासल जी, चेयरमैन श्री संजीव वासल जी, उपाध्यक्ष श्रीमती ईना वासल जी, सी. ई.ओ श्री राघव वासल जी तथा निर्देशिका श्रीमती अदिती वासल जी ने विद्यार्थियों के शानदार प्रदर्शन के लिए उनकी खूब प्रशंसा की तथा उन्हें बधाई दी और भविष्य में ओर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया
. .और कहा कि इस प्रकार की अनेकों प्रतियोगिताओं का आयोजन भविष्य में भी किया जाएगा ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके । श्रीमती एस.चौहान, प्रधानाचार्या आईवी वर्ल्ड स्कूल,जालंधर जी ने सभी छात्रों के बढ़िया प्रदर्शन के लिए उनकी प्रंशसा की।
. .