PTB City न्यूज़ जालंधर (एडिटर-इन-चीफ) राणा हिमाचल : कपूरथला के बहुचर्चित ढिल्लों ब्रदर्स सुसाइड केस में फरार चल रहे बर्खास्त इंस्पेक्टर नवदीप सिंह को लेकर की जमानत याचिका पर आज सुनवाई करते हुए माननीय अदातल ने जमानत अर्जी मंजूर कर ली है। नवदीप सिंह को फ़िलहाल जमानत मिलने से काफी राहत मिली है। आपको यह भी बता दें कि इससे पहले मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई हुई थी, इस दौरान सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस विक्रम नाथ और राजेश बिंदल की बेंच ने केस में अगली तारीख दे दी थी। कोर्ट ने अगली सुनवाई 15 दिसंबर को तय की थी।
. .इससे पहले हाईकोर्ट में नवदीप सिंह की जमानत याचिका खारिज हो चुकी थी, जिसके बाद इंस्पेक्टर नवदीप सिंह ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था। नवदीप सिंह करीब 100 दिनों से फरार चल रहे थे। वहीं, सोमवार को ढिल्लों ब्रदर्स मानवजीत और जश्नबीर के दोस्त मानवदीप सिंह ने बर्खास्त SHO नवदीप सिंह के करीबियों पर समझौता करने का दबाव बनाने के आरोप लगाए थे। उसने कहा था कि उसे लगातार कॉल्स आ रही हैं।
.
बीते दिनों मीडिया को जानकारी देते हुए मानवदीप सिंह उप्पल ने कहा था कि पंजाब पुलिस केस में सही से जांच नहीं कर रही है, इसलिए मामले की जांच पंजाब पुलिस के अलावा किसी एजेंसी ने करवाई जाए। पंजाब पुलिस केस को सिर्फ घुमाने का काम कर रही है। पुलिस अपने अधिकारियों को बचाने में जुटी हुई है। अगर पुलिस केस में कुछ नहीं करेगी तो आरोपियों को अपने आप जमानत मिल जाएगी। इसलिए मामले में निष्पक्ष जांच किसी एजेंसी से करवाई जाए।
. .आपको यह भी बता दें कि 16 अगस्त 2023 को जालंधर के थाना डिवीजन नंबर-1 में फैमिली विवाद को लेकर दोनों पक्षों में कुछ बहस हो गई थी। मानवजीत और जश्नबीर एक लड़की परमिंदर कौर की तरफ से थाने में गए थे। इसी दौरान पुलिस ने लड़की वालों को थाने से बाहर निकाल दिया था। थोड़ी देर में पुलिस कर्मचारी को भेजकर मानवजीत को अंदर बुलाया था। इसी दौरान मानवजीत के जोर-जोर से चिल्लाने की आवाजें सुनाई देने लगी।
.जब परिजनों ने अंदर जाकर देखा तो उसकी पगड़ी की तौहीन कर उसी पीटा जा रहा था। पुलिस वालों का कहना है कि मानवजीत ने महिला कॉन्स्टेबल जगजीत कौर के साथ बदसलूकी की थी। जगजीत कौर की शिकायत पर अधिकारियों से डिस्कस करने के बाद मानवजीत के खिलाफ हो-हल्ला करने का मामला दर्ज कर उसे हवालात में बंद किया था।
. .आपको यह भी बता दें कि बर्खास्त किए गए SHO नवदीप सिंह की पत्नी सुखविंदर कौर ने आरोप लगाए थे कि जिन मानवजीत और जश्नबीर को बहुत अच्छे बच्चों की तरह से प्रेजेंट किया जा रहा है, वह उन पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज हुआ था। दोनों भाई जेल से समझौते के बाद छूटे थे। हिमालय मोटर्स की कॉलोनी में दोनों भाई लड़कियों को परेशान करते थे। इसी दौरान उनका हिमालय मोटर्स के मालिक से झगड़ा हुआ था। दोनों भाइयों और उनके दादा ने तेजधार हथियारों के साथ हिमालय मोटर्स के मालिक पर तेजधार हथियारों से हमला किया था। दोनों भाइयों और उनके दादा पर हत्या के प्रयास के जुर्म में भारतीय दंड संहिता की धारा 307 के तहत केस दर्ज हुआ था।
.