PTB Exclusive न्यूज़ जालंधर : जालंधर की खांबड़ा चर्च के Pastor Ankur Narula इन दिनों चर्चा में हैं, क्योंकि Pastor Ankur Narula आज कल डॉयरेक्टर बनकर अपनी चर्च के वलंटियर्स को एक्टिंग सिखाते दिखाई दे रहे हैं, जिसका एक वीडियो लगातार Social Media पर Viral हो रहा है।
.इस Video में Pastor Ankur Narula अपनी पत्नी के साथ बैठकर अपने वलंटियर्स को एक्टिंग के गुर सिखाते दिखाई दे रहे हैं, यह वीडियो कब का है इसके बारे में अभी कुछ पता नहीं चल पाया है, लेकिन सोशल मीडिया पर यह वीडियो लगातार वायरल हो रहा है। आपको यह भी बता दें कि कुछ दिन पहले भी एक ऐसा ही Video Social Media पर Viral हुआ था, जिसे कई बड़े मीडिया ग्रुपों द्वारा चलाया गया था।
..
लेकिन अब जो Pastor Ankur Narula का Video Viral हो रहा है, वह पहली वीडियो से कुछ अलग है। सूत्रों की मानें तो यह Viral Video 25 December 2023 यानि क्रिसमिस के शुभअवसर पर निकाली जाने वाली जालंधर में भव्य शोभायात्रा से पहले का हो सकता है, जिसमें होने वाले Pastor Ankur Narula के बड़े समारोह में वलंटियर की और से एक्टिंग की जानी थी।
. . .फ़िलहाल लगातार हो रही एक के एक Viral Video के बाद से जहां Pastor Ankur Narula चर्चा में हैं वहीं अभी तक खांबड़ा चर्च व Pastor Ankur Narula की और से इन Viral हो रही Video के बाद से कोई भी प्रतिक्रिया या बयान सामने नहीं आया है। अगर वह यह उनकी खांबड़ा चर्च से कोई भी प्रबंधक इस मामले में अपना पक्ष रखना चाहता है वह हमसे सम्पर्क कर सकता है।
. . .
#PastorAnkurNarula #KhambraChurch #ptbnews #Jalandhar #teaching #acting #volunteers #videoviral #ptbnewsonline #ranahimachal #cmpunjab #dgppunjab #cmbhagwantmann #ipsgauravyadav