PTB News

Latest news
सेंट सोल्जर लॉ कॉलेज, जालंधर द्वारा 'लॉ एंड सोशल साइंस का एक जर्नल' जारी किया गया, इनोसेंट हार्ट्स स्कूल के प्री-प्राइमरी में नए प्रवेशकों के माता-पिता के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम, टोल देने वालों को सरकार देने जा रही हैं बड़ी राहत , इतने रुपए में बन सकेगा ‘लाइफटाइम पास’ 104 भारतीयों को लेकर अमृतसर पंहुचा US मिलिट्री प्लेन, 13 बच्चे भी शामिल ATM से कैश निकालना होगा और महंगा, फीस बढ़ाने को लेकर RBI ने क्या कहा, दिल्ली में आज होगा महा ‘दंगल’, 1.56 करोड़ वोटर करेंगे 699 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला, क्रेटा कार सवार बदमाशों ने पंजाब कांग्रेस नेता पर की छह राउंड फायर, पूर्व विधायक जीरा की बच गई जान गौ-तस्करों को लेकर सरकार ने लिया बड़ा एक्शन, गोली मारने का आदेश किया जारी, मशहूर पंजाबी सिंगर के घर पर चली गोलियां, इस गैंग ने ली जिम्मेदारी इनोसेंट हार्ट्स स्कूल के प्री-प्राइमरी में नए प्रवेशकों के माता-पिता के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम,
Translate

जालंधर में इस इलाके में शहर में पुलिस के सुरक्षा प्रबंधों के बाबजूद हो गया बड़ा कांड, अब पुलिस खुद जाँच में जुटी,

punjab-jalandhar-posh-area-sat-kartar-nagar-big-crime-news

.

PTB Crime न्यूज़ जालंधर : पंजाब में जालंधर के सबसे पॉश एरिया मॉडल टाउन से सटे सत करतार नगर में महिला के घर पर लाखों रुपए की चोरी हो गई। फरार होते हुए चोर का सीसीटीवी फुटेज  भी सामने आया है। घटना के वक्त पीड़ित महिला अपने पड़ोसी के घर पर किसी काम से गई थी। इस दौरान उक्त चोर घर में घुसकर लाखों रुपए का सामान लेकर फरार हो गया था। घटना की शिकायत थाना डिवीजन नंबर-6 की पुलिस को दी गई है।

.

.

सत करतार नगर की रहने वाली गुरदीप कौर ने पुलिस को बताया कि उनके घर पर श्री सहज पाठ था। जिसके निमंत्रण देने के लिए वह शुक्रवार को दोपहर करीब ढ़ाई बजे अपने पड़ोसी के घर पर गए थी। पीड़िता ने कहा- जब वह घर से निकली थी, तब उन्होंने घर पर ताले लगा दिए थे। करीब 40 मिनट बाद जब वह घर लौटी तो देखा कि मेन गेट खुला हुआ था। वह तुरंत अपने कमरे में भागी तो यह देखा कि

.

.

सभी कमरों की अलमारियों के ताले टूटे हुए थे और सारा सामान बाहर बिखरा हुआ था। चोरों ने उनकी अलमारियों से 20 लाख के सोने और हीरे के गहने और 1 लाख रुपए नकदी चुरा ले गए। पीड़िता द्वारा तुरंत मामले की जानकारी अपने पति को दी। घटना की सूचना मिलते ही थाना-6 के ASI कुलविंदर सिंह पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंचे। पुलिस पार्टी ने बगल के कमरे में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की तो उस समय युवक घर में घुसता हुआ दिखाई दिया।

.

.

जब मकान में रहने वाला किरायेदार मकान छोड़कर काम पर जा रहा था। ASI कुलविंदर सिंह ने तुरंत फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट और डॉग स्क्वायड की टीम को मौके पर बुलाया, जिन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी। ASI कुलविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस को सीसीटीवी कैमरे से उक्त चोर की तस्वीर मिल गई है। जिसके आधार पर उसकी पहचान शुरू कर दी गई। ASI कुलविंदर सिंह ने बताया कि जल्द आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

.

.

Latest News